मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

योग-प्राणायाम के नित्य अभ्यास से असाध्य रोग दूर होते हैं-संजय
28-Oct-2022 3:19 PM
योग-प्राणायाम के नित्य अभ्यास से असाध्य रोग दूर होते हैं-संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 अक्टूबर।
शुक्रवार को बड़ा बाजार स्थित हाईस्कूल ग्राउंड के डेली योग कक्षा में योगाभ्यास के दौरान योग सेवक संजय गिरि ने बताया कि रोज योगाभ्यास करने से किडनी व लिवर जैसे असाध्य रोग रिवर्स होते हैं।

श्री गिरि ने कहा कि आज के भाग- दौड़ के तनाव भरे रहन-सहन व यूरिया- कीटनाशक भरे खान-पान से लोगों में शुगर, बीपी जैसे रोग आम बात हो गयी है, जिसके भयावह दुष्परिणाम के रूप में किडनी से लेकर लिवर खराब होने की समस्या गांव से लेकर शहरो में बाढ़ सी आ गयी है। जिसका आधुनिक चिकित्सा में कोई इलाज नहीं है। इलाज है तो सिर्फ योग- आयुर्वेद में।

इस दौरान योग सेवक श्री गिरि ने लोगों को मंडूकासन, कपाल भांति- अनुलोम विलोम प्राणायाम के समयबद्ध अभ्यास कराये। गिरि ने जिले के प्रशासन व विभागों के अधिकारियों से निवेदन किया है कि लोगों में बढ़ते रोगों व इससे होने वाले असमय मृत्यु को देखते हुए उन्हें योग से अतिशीघ्र जोडऩे की व्यवस्था करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news