रायगढ़

​युकां ने उठाई युवा कारोबारी खुदकुशी के निष्पक्ष जांच की मांग
28-Oct-2022 5:01 PM
​युकां ने उठाई युवा कारोबारी खुदकुशी के निष्पक्ष जांच की मांग

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अक्टूबर।
 युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में एवं प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राकेश पांडे की उपस्थिति में युवा कांग्रेस नेताओं ने शहर के युवा कारोबारी मयंक मित्तल के आत्महत्या के निष्पक्ष जांच किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक  से मिलकर कहा कि मयंक मित्तल की आत्महत्या के पीछे सोशल मीडिया के माध्यम से एवं परिवार वालों की भावनाओं के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि मयंक मित्तल सामाजिक कुरीतियों के जाल में फस गया था और जुआ,सट्टे में हारने की वजह से सट्टेबाजों द्वारा उसे लगातार पैसे की मांग की जा रही थी एवं उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने की बात सामने आ रही है।

युवा कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि मयंक मित्तल के मोबाइल डिटेल एवं परिवार वालों से बातचीत कर विभिन्न बिंदुओं पर उच्चस्तरीय जांच करते हुए उक्त मामले में संलिप्तआरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की कार्यवाही करें ताकि समाज में उन्हें इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

युवा कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक  से सट्टेबाजों एवं जुआरियों के खिलाफ सख्त तौर पर पतासाजी कर उन पर कड़ी कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया।

ज्ञापन देने पहुंचे युवा कांग्रेस नेताओं में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ अग्रवाल,मनीष देवांगन, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अनुराग गुप्ता,महासचिव तरुण गोयल, महासचिव दिनेश देवांगन ,अनुज बानी अभिनव भारद्वाज, रितेश तिवारी नितेश ठेठवार , राहुल यादव मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news