महासमुन्द

महासमुंद में छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुआ-राउत नाचा महोत्सव आज और कल
30-Oct-2022 3:01 PM
महासमुंद में छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुआ-राउत नाचा महोत्सव आज और कल

संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर आयोजन का यह दूसरा साल है

महासमुंद, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुआ और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर महासमुंद जिला मुख्यालय में आज 30 अक्टूबर से दो दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सुआ एवं राउत नाचा प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार, तृतीय पुरस्कार दस हजार रुपए रखा गया है। साथ ही प्रत्येक मंडली को पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए सम्मान राशि भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि आयोजन का यह दूसरा साल है। पिछले साल आयोजित प्रतियोगिता को अच्छा प्रतिसाद मिला था। जिसके मद्देनजर फिर से इस साल छत्तीसगढ़ की चिन्हारी को मंच प्रदान करने लोक महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। आयोजन के प्रथम दिन मुख्य मार्ग पर मड़ाई नृत्य की झांकी निकाली जाएगी। जिसमें प्रतिभागी दल शामिल होंगे।

इस प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए आयोजक के रूप नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अजय थवाईत, कमल प्रजापति, तारिणी चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर तन्मयता से प्रयासरत हैं। आयोजन समिति ने बताया कि सुआ व राउत नाचा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 30 व 31 अक्टूबर को शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news