महासमुन्द

सर्व सम्मति से होगा क स्टम मीलिंग का काम
31-Oct-2022 3:15 PM
सर्व सम्मति से होगा क स्टम मीलिंग का काम

महासमुंद जिला राइस मिल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में निर्णय

महासमुंद, 31 अक्टूबर। महासमुंद जिला राइस मिल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को सरायपाली के अर्जुंदा धाम श्याम मंदिर में आयोजित हुई। इसमें जिले के लगभग 125 मिलर मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन की कस्टम मिलिंग का कार्य सर्वसम्मति से किया जाएगा। अति शीघ्र पंजीयन का कार्य कर लिया जाएगा।

संरक्षक पारस चोपड़ा व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि मिलर्स के हर संभव मदद के लिए वे तैयार रहेंगे। जिले में अधिक से अधिक धान का उठाव कर भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने में समस्त मिलर शासन के जन कल्याणकारी योजना में सहयोग करेंगे। साथ ही जिले में उपार्जित धान की सम्पूर्ण मिलिंग का काम भी जिले के मिलर ही करें। ऐसा पूरा प्रयास शासन प्रशासन से सहयोग लेकर करेंगे।

बैठक में जिला राइस मिल एसोसिएशन के सचिव कमल अग्रवाल, मनोज पिंचा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, होता राम चौधरी, सह सचिव सुशील बोथरा आदि सहित जिले के मिलर्स उपस्थित थे। सभा के अंत में सरायपाली राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news