महासमुन्द

कार जलकर खाक, चालक बाल-बाल बचा
31-Oct-2022 4:04 PM
कार जलकर खाक, चालक बाल-बाल बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अक्टूबर।
सरायपाली के ग्राम गिरोला के पास सडक़ हादसे में क्षतिग्रस्त कार सीजी 04 एलआर 7392 को टोचन करके मैकेनिक के पास ले जाते समय कार में आग लग गई। धुंआ उठता देख चालक कार से उतार और चंद मिनट में आग की लपटें चारों ओर से तेज हो गई। कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गई। वहीं चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची आग बुझाकर कार को सडक़ किनारे खड़ी कर दी।

रायपुर निवासी विशेष जालान ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण दोस्त गौरव व उनका परिवार बरगढ़ के ग्राम भठली बाबा श्याम धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह से रायपुर से निकले थे। उसका दोस्त आगे-आगे चल रहा था। दोपहर ढाई बजे सरायपाली टोल नाका के पास ग्राम गिरोला पहुंचे थे कि एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को ठोकर मार दिया। इससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद बाइक सवार बाइक उठाकर चला गया। इसके बाद कार वाले भी भठली के लिए आगे बढ़े। सिंघोड़ा के पास पहुंचे थे कि कार बंद हो गई। उन्होंने बताया कि कार में स्वयं, उसकी पत्नी, पुत्री व सास सवार थी। कार खराब होने के बाद अपने दोस्त गौरव को बुलाया और परिजनों को दोस्त के कार में बिठाकर उसी कार से टोचन करके सरायपाली मैकेनिक के पास ले जा रहे थ। जैसे ही गिरोला के पास पहुंचे,कार से धुआं निकलने लगा। धुंआ देखकर दोस्त को कार रुकवा कार से बाहर निकाला और सभी दूर भागे। चंद मिनटों में ही आग कार के चारों ओर फैल गई और जलकर खाक हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news