रायगढ़

पोताई करते 3 मंजिला इमारत से गिरा, युवक की मौत, हंगामा
31-Oct-2022 4:20 PM
पोताई करते 3 मंजिला इमारत से गिरा, युवक की मौत, हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर।
जिले के  विकासखण्ड खरसिया के ग्राम बाम्हनपाली में तीन मंजिला इमारत में ऊंचाई पर पोताई करने के दौरान नीचे गिरने से कल एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी हंगामा किया और मुआवजा मिलने के बाद ही मामला शांत हो सका।

पुलिस के अनुसार खरसिया के समीपस्थ ग्राम बाम्हन पाली में तुकाराम साहू के घर में कल पोताई का कार्य चल रहा था, जहाँ रायगढ़ औरदा ग्राम का दीपक महन्त पिता सेत राम महन्त उम्र 34 वर्ष ग्राम आमापली औरदा निवासी कार्य कर रहा था, जहाँ मकान मालिक के द्वारा मजदूरों को ऊंचाई में कार्य करने के लिए किसी भी प्रकार का सेफ्टी बेल्ट अथवा ऊंचाई में कार्य करने के दौरान रस्सी अथवा हेलमेट उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिस कारण काम करते वक्त बांस के टूट के निकल जाने से एवँ लगभग 30-35 फीट ऊंचाई से गिर जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत सुबह  8:30 के लगभग होना बताया जा रहा है, जिसे घटना के लगभग 2 घण्टे बाद खरसिया सिविल  हॉस्पिटल लाया गया। युवक के मौत के बाद उसके परिजनों को मकान मालिक के द्वारा सूचना भी नहीं दी गई थी। गांव में ही एक साहू परिवार में दशकर्म कार्यक्रम के दौरान मृतक के गांव के आसपास के लोगों को जानकारी मिली।

उनके द्वारा हॉस्पिटल एवँ चौकी पहुंच के मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने पर पहले तो भवन स्वामी तुकाराम साहू एवं उसके परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की मदद से इंकार कर दिया गया, किंतु जब मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृत युवक के शव को भवन मालिक के घर के सामने रख कर हंगामा किया तब 40 हजार रु दे के मामला रफादफा करने की जानकारी सामने आ रही है।
पुलिस हस्तक्षेप के बाद युवक के शव को उसके गांव आमापाली औरदा रायगढ़ ले जाया गया। फिलहाल मामले में युवक के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news