महासमुन्द

50 व 100 के स्टाम्प की किल्लत, काम हो रहे प्रभावित
31-Oct-2022 4:21 PM
50 व 100 के स्टाम्प की किल्लत, काम हो रहे प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली़, 31 अक्टूबर। 
विगत 2 माह से सरायपाली, बसना में 50, 100 के स्टाम्प कि किल्लत बनी हुई हैं, स्टाम्प के अभाव में लोगों का कई कार्य प्रभावित हो रहा है, केवल 10 व 20 व 500 रु के स्टाम्प ही उपलब्ध है, अति आवश्यक होने पर 50 स्टाम्प के बदले 10, 20 और 500 के स्टाम्प से लोग काम चला रहे हैं, इससे उन्हें अतिरिक्त राशि भी चुकाना पड़ रहा है।

मिली जानकारी अनुसार विगत 2 माह से सरायपाली के उप कोषालय में 50 व 100 के स्टाम्प की कमी बनी हुई है, स्टाम्प विक्रेताओं ने बताया कि इकरारनामा, बैंकिंग कार्य, सहमति पत्र, वर्तमान में किसानों द्वारा किए जा रहे धान पंजीयन के लिए 50, 100 के स्टाम्प कि आवश्कता पड़ रही है, लेकिन विगत 2 माह से 50, 100 के स्टाम्प की कमी के कारण कई लोगों का कार्य प्रभावित हो रहे है और लोग स्टाम्प के अभाव में मायूस लौट रहे हैं।

लोगों का कई जरूरी कार्य विगत 2 माह से स्टाम्प के अभाव में अटका पड़ा है, यहां के उप कोषालय ट्रेजरी से सरायपाली, बसना के स्टांम्प विक्रेता स्टाम्प लेते हैं, यहां के लाइसेंस धारी स्टांप विक्रेताओं ने बताया कि ट्रेजरी में ही स्टाम्प की कमी है, सबसे अधिक 50 और 100 के स्टाम्प की आवश्यकता पड़ रही है और यह दोनों स्टाम्प की किल्लत है, स्टाम्प के अभाव में सरायपाली के अलावा बसना के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।

 एक जानकारी मुताबिक सरायपाली में पांच स्टांम्प विक्रेता है,जहां प्रतिदिन स्टाम्प के लिए 200 से अधिक लोग पहुंचते है। अगर 2 महीने की बात करें तो 10000 हजार से अधिक लोग स्टांम्प के अभाव में अभी तक बैरंग लौटे हैं, इसी तरह बसना की बात करें तो वहां भी हजारों लोगों का काम स्टाम्प की कमी के कारण प्रभावित हुआ है। हालांकि मैनुअल स्टांम्प के स्थान पर ई स्टाम्प भी विकल्प है, लेकिन कई लोग इस स्टाम्प को लेना नहीं चाहते, तो वहीं ई स्टाम्प विक्रेता पैसा कट जाने के बाद पैसा रिटर्न न होने व पैसा फंस जाने के डर से कई लोग ई स्टाम्प की सुविधा होते हुए भी ई स्टाम्प लेने की सलाह नहीं देते, और नहीं देना जरूर समझते हैं, मैनुअल स्टाम्प की ही मांग अधिक है, जिसकी कमी बनी हुई है।

15-20 दिनों से बनी हुई है स्टाम्प की समस्या-चंद्रभूषण
इस संबंध में उपकोषालय के चंद्रभूषण सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि विगत 15-20 दिनों से ट्रेजरी में 50-100 रु के स्टाम्प की कमी बनी हुई है, जिला कोषालय में भी स्टाम्प की कमी है, मांग पत्र भेजा गया है, जिला कोषालय से स्टाम्प मिलते ही स्थानीय स्टांम्प विक्रेताओं को 50-100 रु के स्टाम्प उपलब्ध हो जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news