महासमुन्द

स्कूली बच्चों संग ग्रामीणों ने भी लगाई एकता दौड़
31-Oct-2022 8:34 PM
स्कूली बच्चों संग ग्रामीणों ने भी लगाई एकता दौड़

पिथौरा, 31 अक्टूबर। देश भर में 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। सरदार पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लिहाजा एकता का संकल्प लिए आज सुबह ग्रीन ग्राम स्पोस में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी एकता दौड़ लगाई और एक रहने की शपथ भी ली। ग्रीन ग्राम के नाम से विख्यात ग्राम स्पोस में सोमवार की सुबह एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में ग्राम के अधिककंस महिला पुरुष शामिल हुए । दौड़ के पश्चात सभी ग्रामीणों ने देश की एकता अखंडता एवं ग्राम में एकता रखने की शपथ ली।

ग्राम सरपंच किशोर बघेल ने बताया कि आज देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है, जिसे एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्पोस में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाते हंै। इस ग्राम में बरसों से प्रतिदिन सुबह ग्राम स्तर पर राष्ट्रगान होता है, जिसमें सभी ग्रामीण स्वमेव ही भाग लेते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news