महासमुन्द

कमरे-शिक्षक की मांग को लेकर देवरी स्कूल में दो घंटे तालाबंदी, शिक्षक अंदर ही फंसे रहे
01-Nov-2022 2:19 PM
कमरे-शिक्षक की मांग को लेकर देवरी स्कूल में दो घंटे तालाबंदी, शिक्षक अंदर ही फंसे रहे

आश्वासन के बाद मामला शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा/महासमुंद, 1 नवंबर।
अव्यवस्थाओं से जूझ रहे बागबाहरा ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल देवरी में कल सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर के नेतृत्व में पालकों ने तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी समर्थन में कक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान 2 घंटे तक प्राचार्य व शिक्षक अंदर ही बंद रहे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मौखिक आश्वासन को नहीं मानते हुए 4 सूत्रीय मांगों को पूरा करने लिखित सहमति ली गई। साथ ही एसडीएम बागबाहरा द्वारा दूरभाष पर समस्त मांगों पर कलेक्टर को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर तालाबंदी खत्म हुई।

मालूम हो कि इस स्कूल में गणित,विज्ञान, संस्कृत, रसायन के शिक्षकों की कमी के चलते आए दिन पालक एवं बच्चों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी सामने आती है। सन 2008 में इस स्कूल का उन्नयन हुआ था। पूरे 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल में कमरों की कमी है। वर्तमान में 7 कमरे हैं। इसके अलावा पांच कमरे की और आवश्यकता है। इस स्कूल में कुल 29 पद हैं, जिसमें सिर्फ 14 स्टाफ  है। तालाबंदी के दौरान स्कूल में अपनी कक्षाओं में यहां अध्ययनरत 502 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जिन्होंने कक्षा का बहिष्कार कर दिया।

इस बीच स्कूल के शिक्षक अंदर ही फंसे रहे और प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बने रहे। सुबह 11 बजे स्कूल में तालाबंदी की गई थी, जो दोपहर 1 बजे तक चली। अधिकारियों के वादे पर प्रदर्शन तो समाप्त हो गया। लेकिन इस बात की भी चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को दी है कि अगर स्कूल में सुविधाओं से संबंधित उनकी मांगों को 1 माह में पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

प्रदर्शनकारियों का प्रशासन पर गंभीर आरोप है कि हायर सेकेंडरी स्कूल देवरी की समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारी पूर्व से अवगत हैं। क्योंकि समस्याओं के निराकरण के लिए पहले भी कई बार पहल की गई थी। ज्ञापन सौंपा गया था। मगर उन्नयन हुए 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल में समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया। प्रदर्शनकारियों में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय लोग, पालक और छात्र सभी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news