महासमुन्द

हमर चिन्हारी सुआ नृत्य स्पर्धा में छपोराडीह-पिरदा प्रथम, नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने समा बांधा
01-Nov-2022 2:20 PM
हमर चिन्हारी सुआ नृत्य स्पर्धा में छपोराडीह-पिरदा प्रथम, नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने समा बांधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 नवंबर।
शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित हमर चिन्हारी दो दिवसीय लोक महोत्सव के तहत आयोजित सुआ और राउत नाचा प्रतियोगिता का कल रात समापन हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में देर रात तक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होती रहीं। इस प्रतियोगिता में राऊत नाचा में प्रथम स्थान राऊत नाचा दल पिरदा, द्वितीय राऊत नाचा दल बांसकुड़ा और तृतीय स्थान राऊत नाचा दल कोसरंगी को मिला। वहीं सुआ नाच स्पर्धा में प्रथम स्थान पर जय गौरा गौरी सुआ नृत्य दल छपोराडीह, द्वितीय जय बरमदेव सुआ नृत्य लहंगर तथा तीसरे स्थान पर जय मां काली सुआ नृत्य लभरा कला रहीं। प्रतियोगिता में कुल 23 सुआ दल और 13 राउत नाचा दल ने सहभागिता निभाई।

हमर चिन्हारी आयोजन समिति महासमुंद के इस आयोजन कासमापन कल संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किया। इस दौरान में विभिन्न जगहों से पहुंचे सुआ और राउत नाचा दलों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया।

छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुवा और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर महासमुंद जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में इस दो दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभांरभ रविवार को किया था। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कल समापन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा व किसान के बेटा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित किया है। राज्य सरकार छग की प्राचीनतम परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सहेजते हुए उनके विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इससे निश्चित तौर पर प्रतिभाएं सामने आएंगी।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा में घुले-मिले हैं। समय के साथ हाशिये पर जाती यहां की परम्परा और विरासत कों सहेजने से लेकर तीज.त्यौहारों को पुनर्जीवित करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हरेली,तीजा,पोरा सहित अन्य पर्व पर विशेष आयोजन कर जनता को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देने के साथ ही मड़ई मेले का आयोजन और महत्वपूर्ण तीज-त्यौहारों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सभी को अपने पर्व से जुड़े रहने का अवसर दिया गया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, राजू यादव, खिलावन बघेल, अरीन चंद्राकर, बबलू हरपाल,जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, प्रहलाद ध्रुव, कपिल साहू, सुनील चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, कमल प्रजापति, तारिणी चंद्राकर, अजय थवाईत, तारा चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, गौरवजानी चंद्राकर,शोभा शर्मा, रेखराज शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news