महासमुन्द

दो हाथी किसनपुर से आगे बढ़े
02-Nov-2022 2:49 PM
दो हाथी किसनपुर से आगे बढ़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 नवंबर।
नगर के समीप किसनपुर के पास सोमवार को दो हाथी ग्रामीणों के सामने से आराम से बगैर किसी को नुकसान पहुंचाये निकल गए। हाथियों के आराम से निकलने से यह बात तय मानी जा रही है कि जब तक हाथियों से छेडख़ानी न कि जाए वे अपने रास्ते पर चलते रहते है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत माह भर पूर्व नगर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम किशनपुर के एक खेत में पेड़ के नीचे शिवजी के प्रकट होने की अफवाहों के बीच इस स्थान पर लगातार दूर दूर से लोग कथित शिवलिंग का दर्शन करने आ रहे है। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी यहां श्रद्धालुओं का रेला था। ठीक उसी समय दो हाथी ग्रामीणों की भीड़ के समीप से ही निकल कर रामपुर ग्राम की ओर बढ़ गए। इन हाथियों को देख कर हालांकि ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई थी, परन्तु हाथी ग्रामीणों की चीख पुकार को पूरी तरह नजरअंदाज कर चलते रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news