महासमुन्द

अग्रवाल समाज परिचय सम्मेलन
02-Nov-2022 6:30 PM
अग्रवाल समाज परिचय सम्मेलन

सरायपाली, 2 नवंबर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छग प्रदेश का परिचय सम्मेलन अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। जिसमें 187 युवक- युवतियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के साथ बंगाल, झारखंड ,ओडिशा, मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र से युवक-युवती व पालक पहुंचे हुए थे। 

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि के रूप में उड़ीसा प्रादेशिक मारवाड़ी  सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, आंचलिक अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रवाल , अग्रवाल सभा सरायपाली के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के उड़ीसा प्रांत अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल,महिला युवा अध्यक्ष मोहनी तुलस्यान, महिला अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद बंसल उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज की आवश्यकता है और हम परिचय सम्मेलन से परिचय करा कर अपने विवाह की बातों को आगे बढ़ा सकते हैं,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिचय सम्मेलन कराने के लिए हमने गांव का चयन किया,क्योंकि गांव में युवकों के विवाह की समस्या अधिक है और जिस ढंग से लोगों ने परिचय सम्मेलन के लिए उत्साह दिखाया हमारा मनोबल बढ़ा है। ऐसे ही आयोजन हम भविष्य में भी करेंगे।  समस्या को देखते हुए हमनें नारा दिया है बेटी शहर में ब्याओगे तो गांव के लिए बहू कहां से लाओगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता अवधेश अग्रवाल ने कहा कि युवकों के विवाह में आ रही परेशानी बढ़ रही उम्र अब समाज के लिए चिंता का विषय हो गई है और समाज को इस पर चिंतन भी करना चाहिए,जब हम इस समस्या पर चिंतन करेंगे तो समाधान भी निकाल पाएंगे, परिचय सम्मेलन इसका एक छोटा उपाय है।  हमें समाज के लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए काम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज अग्रवाल और महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,डाटा प्रभारी किशोर अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, तरूण अग्रवाल ,भागीरथी अग्रवाल महिला मंडल की प्रदेश टीम ने अपना सक्रिय योगदान दिया।अंत में राष्ट्र गान के साथ समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news