महासमुन्द

प्रधानपाठक को बिदाई देने पूरा गांव पहुंचा
02-Nov-2022 6:40 PM
प्रधानपाठक को बिदाई देने पूरा गांव पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 2 नवंबर। विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा के मिडिल स्कूल में विगत 37 सालों से पदस्थ शिक्षक रामललन सिंह की सेवानिवृति की बिदाई कुछ इस तरह दी गयी कि पूरा कार्यक्रम ही ऐतिहासिक बन गया। शिक्षक की बिदाई में ग्राम का ऐसा शायद ही कोई घर हो जो सपरिवार कार्यक्रम में न पहुचा हो। समारोह के दौरान शिक्षक को इसने उपहार दिए गए कि उन्हें पुरुस्कार को अपने पिथौरा स्थित घर तक लाने के लिए एक मालवाहक वाहन किराए पर लेनी पड़ी।

इस संबंध में बताया गया कि इस मिडिल स्कूल में इनकी प्रथम नियुक्ति फरवरी 1985 हुई।उसके बाद से ही ये 37 वर्षों तक एक ही शाला में पदस्थ रहे। इनके पढ़ाये अनेक शिष्य आज कई उच्च पद सेवा दे रहे हैं। ग्रामीण मानते है कि इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसे हम कभी नहीं भुला पाएंगे।

पूर्व छात्रों ने स्कूटी भेंट की,उपहारों की भरमार

आर पी सिंह  प्रधानपाठक की सेवा निवृति के अवसर पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ ने उन्हें अनेक उपहारों एवम फूलमालाओं से लाद दिया।जिसमें मुख्यत: संकुल के शिक्षकों की ओर से शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इसी तरह कौहाकुड़ा के पूर्व छात्रों के द्वारा नई स्कूटी भेंटकर सम्मान किया। ग्राम हरदी के कर्मचारी संघ की ओर से टीवी भेंटकर सम्मान किया।

इस तरह ग्राम के एवं आसपास ग्राम के सैकड़ों लोगों के द्वारा शॉल, श्रीफल व अन्य स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस तरह अपने उत्कृष्ट शिक्षक को हर किसी ने अपने -अपने तरीके से स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी।कार्यक्रम के दौरान लोगो की आंखे भी नम थी।

प्रधान पाठक के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम कौहकुड़ा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक आर एल सिंह की सेवा निवृति के बाद आयोजित भव्य समारोह में श्री सिंह के स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानपाठक आरएन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच यशवंत सिंह दीवान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच गयाराम पटेल,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, उच्चतर माध्यमिक शाला समिति अध्यक्ष नंदलाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष अवधराम पटेल, मिडिल स्कूल समिति अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा साहू, प्राचार्य अनूप दीक्षित, पूर्व बीएसरसीसी आरएन यादव, राधेश्याम राजपूत,रामकुमार नायक, समन्वयक रोहिणी देवांगन,प्रधानपाठक नरेश नायक, लेखराम साहू, संतोष साहू, नोहरदास साहू एवं संकुल के शिक्षक-शिक्षिकायें,स्कूली बच्चे तथा आश्रित शाला ग्रामों के महिलाएं-पुरूष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news