कोण्डागांव

लोगों ने विकास प्रदर्शनी देख सराहा
02-Nov-2022 10:15 PM
लोगों ने विकास प्रदर्शनी देख सराहा

कोण्डागांव, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन सहित विशिष्ट उपलब्धियों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का लोगों ने तन्मयता के साथ अवलोकन कर इसे सराहनीय निरूपित किया।

विकास प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और एनीमिया मुक्त कोण्डागांव, स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के जरिये निर्धन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुलभता, आदिवासी विकास विभाग के द्वारा सांस्कृतिक धरोहरों देवगुड़ी व घोटुल का विकास सहित आश्रम छात्रावासों के माध्यम से अंदरूनी इलाकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा की सुलभता, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जिले के 3 नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास तथा नागरीक सुविधाओं के विकास को मॉडल व प्रादर्श के रूप में रेखांकित किया गया था।

वहीं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगायी गई। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में कोण्डागांव जिले पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, किसानों के लिए नामक ब्रोशर, जनमन मासिक पत्रिका, शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों पर केन्द्रीत सम्बल नामक लघु पुस्तिका और अन्य प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

विकास प्रदर्शनी में पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के क्रियान्वयन सहित गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, अन्य आजीविका मूलक गतिविधियों व प्रधानमंत्री आवास निर्माण को प्रदर्शित किया गया था। वहीं वन विभाग द्वारा पारम्परिक व सांस्कृतिक महत्व के वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन हेतु विकसित कृष्ण कुंज, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन तथा टाटामारी एवं लिमदरहा सहित जिले के अन्य पर्यटन स्थलों में ईको पर्यटन सुविधाओं को रेखांकित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news