कोण्डागांव

हितग्राहियों को 9 करोड़ के उपकरण-सामग्री व प्रोत्साहन राशि का वितरण
02-Nov-2022 10:18 PM
हितग्राहियों को 9 करोड़ के उपकरण-सामग्री व प्रोत्साहन राशि का वितरण

कोण्डागांव, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने हेतु हितग्राहियों को 9 करोड़ 5 लाख 64 हजार रूपये की सामग्री-उपकरण व प्रोत्साहन राशि वितरित किया गया। जिसके तहत् बिहान योजनांतर्गत 177 स्व-सहायता समूहों को 8 करोड़ 1 लाख रूपये, उद्यान विभाग द्वारा 7 किसानों को 48 लाख 57 हजार रूपये की अनुदान राशि, पशुधन विकास विभाग द्वारा 5 पशुपालकों को 82 हजार रूपये अनुदान राशि, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 6 मत्स्य पालन सहकारी समितियों को 2 लाख 70 हजार रूपये अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, 7 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय सहित 8 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया। वहीं 2 दिव्यांग दम्पत्तियों को नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को निशुल्क बीज मिनीकिट और 8 किसानों को हैण्ड स्प्रेयर प्रदान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news