सुकमा

धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न आए -कलेक्टर
02-Nov-2022 10:19 PM
धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न आए -कलेक्टर

सुकमा, 2 नवंबर। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर हरिस. एस ने कहा कि राज्योत्सव के साथ ही एक नवम्बर से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी शुरू हो गई है।

धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसलिए धान खरीदी केन्द्रों में बेहतर प्रबंध किए जाने के साथ ही लगातार निरीक्षण संबंधित विभागों के अधिकारी करें। जिले में अवैध धान की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट में सतत् निगरानी के लिए मैदानी अमलों की ड्यूटी लगाई हैं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को चैक पोस्ट का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर  हरिस. एस ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को गोठानों में गोबर खरीदी की प्रतिदिन एण्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गोबर खरीदी, केंचुआ की उपलब्धता, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं पैकेजिंग का संज्ञान लेते हुए वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही केंचुआ उत्पादन में भी तेजी लाने कहा। गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने वन विभाग अन्तर्गत आवर्ती चराई गोठानों में बीते गोबर खरीदी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने धान के बदले अन्य फसल लेने वाने किसानों और रकबा  पंजीयन के आंकड़ों में लापरवाही बरतने पर कृषि अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी।

उन्होंने जिले में प्रगतिरत सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा विस्तार से की। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रदान की जाने वाली जाति, निवास प्रमाण पत्र वितरण कार्य पर जोर देते हुए कक्षा दूसरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र वितरण शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे आगामी वर्षों में सिर्फ कक्षा पहली के बच्चों का ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सके।
 
कलेक्टर ने नरेगा के कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाने, कोण्टा विकासखण्ड के 40 गांवों में वनाधिकार वितरण की स्थिति का संज्ञान लिए। बैठक में उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति, आंगनबाड़ी व पीडीएस भवन निर्माण, देरवगुड़ी शेड निर्माण, बाड़ी विकास, रिपा के कार्य प्रगति के साथ ही अन्य विभागों की भी समीक्षा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news