महासमुन्द

एकता का संदेश देने अधिकारियों कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने लगाई दौड़
02-Nov-2022 10:34 PM
एकता का संदेश देने अधिकारियों कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

सरायपाली, 2 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन एवं एस.डी.एम. हेमंत रमेश नंदनवार (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में अनुविभाग मुख्यालय सरायपाली में रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया।एस.डी.एम. हेमंत रमेश नंदनवार ने  अधिकारियों ,कर्मचारियों, विद्यार्थियों, स्काउट गाइड, एनएसएस, रेडक्रॉस,  एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित आमजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और एकता दौड़ हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अनेकता में एकता का भाव जगाने हम सब एक हैं,भारतीय हैं की भावना से उद्वेलित होकर उत्साह के साथ सभी ने मिलकर एस.डी.एम.कार्यालय से जय स्तंभ चौक तक एकता दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता संबंधी नारे लगाए और एकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाकर पुन: वापस आए। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ, बीएमओ, बीईओ, बीआरसीसी, प्राचार्य, संकुल समन्वयक,पीटीआई,स्काउटर,गाइडर, टीचर्स सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, स्वयं सेवकों आदि ने इस आयोजन में भाग लिया।

इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर प्रभारी प्राचार्य डीके मिश्र द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया, कार्यक्रम में छात्र कान्हा दुबे ने सरदार पटेल के जीवन परिचय के विषय में बताया और उनके राजनीतिक योगदान और सरदार नाम पाने की कहानी पर प्रकाश डाला इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण की कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी विद्यालय परिसर में एक साथ राष्ट्र की एकता के नाम पर दौड़े । इस कार्यक्रम को रन फॉर यूनिटी का नाम दिया गया है । विद्यालय के प्राचार्य डी के मिश्र ने सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका को याद रखें और उन्ही की भाँति इस देश को अखंड बनाए रखने में अपना योगदान दें।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती  रामचण्डी महाविद्यालय में भी मनाई गई,जहॉ प्राचार्य डॉ एनके भोई द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में तथा स्वतंत्रता पश्चात् सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला ।प्राचार्य भोई ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता के लिये शपथ दिलाया ।इस अवसर पर संचालक सतीश साहू , सहा प्राध्यापक प्रदीप बारीक , सुनील पटेल , भरत प्रधान , कु.रजनी प्रधान तथा सभी महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news