कोण्डागांव

छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, प्रेमी गिरफ्तार
03-Nov-2022 9:54 PM
छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, प्रेमी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल/कोण्डागांव, 
3 नवंबर। छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी की बड़ी बहन ने प्रार्थी को फोन कर जानकारी दी थी कि कुछ दिनों से उसकी छोटी बहन मोबाइल से बहुत बात कर रही है। प्रार्थी के द्वारा केशकाल आकर छोटी बहन से पूछताछ करने पर मोहल्ले के नितेश विश्वास से बात करना एवं प्रेम संबंध होना स्वीकार की थी। मकान मालिक ने भी प्रार्थी को उसकी छोटी बहन एवं नितेश विश्वास के प्रेम संबंध में होने की जानकारी दी। तब प्रार्थी ने एक नवंबर को केशकाल के घर में नितेश एवं उसके पिता निखिल विश्वास को घर में बुलाया था और अपनी बहन एवं नितेश को समझा रहा था, तभी नितेश गुस्से में आकर अपने मोबाईल को पटककर मृतिका से संबंध तोडऩे एवं शादी नहीं करने की बात कहा। जिससे छात्रा निराश एवं हताश हो गयी थी और गुमसुम होकर कमरे में जाकर बैठी थी और शाम को थोड़ी देर बाद बाथरूम में जाकर चुन्नी से फांसी लगा ली।

बड़ी बहन को पता चलने पर आसपास के लोगों की सहायता से पीडि़ता के गले में लगे चुन्नी काटकर नीचे उतारे और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग जांच किया गया। जांच पर आरोपी नितेश विश्वास के द्वारा मृतिका को संबंध तोडऩे, शादी नहीं करने की बात से छात्रा द्वारा फांसी लगाये जाना पाये जाने से थाना केशकाल में आरोपी के विरुद्ध धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं घटना दिनांक से आरोपी नितेश विश्वास फरार चल रहा था।
 
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी नितेश विश्वास को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ बाद  आरोपी नितेश विश्वास (21) डिपोचैक, केशकाल को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर 3 नवंबर को जेएमएफसी न्यायालय केशकाल में पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news