कोण्डागांव

शामपुर स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
03-Nov-2022 10:11 PM
शामपुर स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

कोण्डागांव, 3 नवम्बर। शासकीय हाई स्कूल शामपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर छात्र छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारियां दी गई।

छात्र छात्र-छात्राओं को श्रीनारायण सिंह कुटुम्ब न्यायालय कोण्डागांव व कमलेश कुमार जुर्री व सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. कोण्डागांव व भूपेश कुमार बसंत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुरेन्द्र प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव के उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता, लैंगिक लैंगिक अपराधों से से बालकों का अधिनियम 2012, मोबाईल से होने अपराध के संबंध में, भारतीय नागरीकों मौलिक अधिकार व उनके कर्तव्य तस्करी गुडटच बैडटच, चाइल्ड ट्रेपिकिंग, माता-पिता के पैतृक सम्पति में बेटा बेटा या बेटी का समानता का अधिकार, महिलाओं के लिए लिए लिए बने बने कानूनी अधिकार, सखी वन सेन्टर, आत्म सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 उपभो क्ता संरक्षण 2019, भारतीय नागरिकों मौलिक अधिकार व उनके कर्तव्य के संबंध संबंध ज में, साइबर क्राईम, बाल विवाह, आत्मरक्षा प्रथम सूचना रिपोर्ट, मोटर यान यान यान अधिनियम चाईल्ड हेल्प नम्बर नम्बर 1098, मोटर दावा अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रति धारक अधिवक्ता सुरेंद्र भट्ट, पीएलवी हसीना बेगम, पीएलबी जरीना बानो व पीएलवीह प्रबध कार्यालय सुनील कुमार, विद्यालय के प्राचार्य संहित समस्त शिक्षकगण कर्मचारी व छात्र छात्राए उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news