कोण्डागांव

केशकाल घाट सडक़ मरम्मत कार्य को देखने पहुंचे कलेक्टर
05-Nov-2022 9:42 PM
केशकाल घाट सडक़ मरम्मत कार्य को देखने पहुंचे कलेक्टर

   गुणवत्ता में कोताही न बरतने अफसरों की ली क्लास   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 नवंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य 4 नवम्बर से प्रारंभ किया गया है जो 11 नवम्बर तक चलेगा। पेच मरम्मत कार्य दूसरे दिन शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी स्वयं केशकाल पहुँच घाट के 7वें मोड़ से तीसरे मोड़ तक पैदल चलकर गहन निरीक्षण किया और उक्त कार्य को पूरी गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान कलेक्टर माँ तेलिनसती माई मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित केशकाल घाट पर जर्जर सडक़ के पेंच मरम्मत कार्य के चलते भारी भरकम वाहनों का पूर्ण रूप से आवाजाही प्रतिबंध किया गया। वहीं मालवाहक गाडिय़ों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित किया गया है। कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी लगातार अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं।

केशकाल घाट के पेच रिपेयर कार्य को तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने नियमित तौर पर मॉनिटरिंग किये जाने 5 उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी निरन्तर मॉनिटरिंग किया जाये।

कलेक्टर श्री सोनी ने इस दौरान केशकाल घाट पर पेंच रिपेयर कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सडक़ को गडढेमुक्त बनाने कहा तथा सडक़ के मध्य सहित किनारे भी पेंच रिपेयर को बढिय़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ मरम्मत कार्य को नवीन सडक़ की तरह बनाने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सडक़ नयी दिखे ऐसी होनी चाहिए। चूंकि इस महत्वपूर्ण सडक़ के व्यस्तम घाट में बार-बार पेंच रिपेयर करना सम्भव नहीं है। इसे मद्देनजर रखते हुए जनता की अपेक्षा अनुरूप सुविधा देने अच्छी सडक़ मरम्मत करें जो करीब 2 से 3 साल तक चल सके। कलेक्टर श्री सोनी ने केशकाल घाट के तीसरे मोड़ पर ग्राउंड वॉटर की निकासी हेतु प्लान तैयार कर सीमेंट कांक्रीटीकरण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं केशकाल घाट के विभिन्न मोड़ पर सुरक्षा दिशा-निर्देश हेतु सूचना पटल, रिफ्लेक्टर मिरर, सडक़ पर मार्किंग,संकेतक रेडियम इत्यादि सुनिश्चित किये जाने कहा।

इस दौरान कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आरके गुरु, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा ठेकेदार यशीन मेमन तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news