कोण्डागांव

ग्रामीण क्षेत्रों में 500 के जाली नोट मिले, शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे थाना
05-Nov-2022 9:54 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में 500 के जाली नोट मिले, शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 नवंबर। 
केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा और ईरागांव थाना क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। कई ग्रामीणों के हाथों में 500 का नोट जाली देखा गया। जाली नोट पाकर ग्रामीण ठगा महसूस कर रहे हैं और शिकायत करने थाना पहुंचे।

इस संबंध में  केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि बिंझे के ग्रामीणों द्वारा भारी तादाद में जाली नोट मिलने का शिकायत किए हैं, हमारे द्वारा जांच कर वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा।

धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिंझे के ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के समय में काफी लेनदेन हुआ था, इस बीच बाजारों में भी बाहर से व्यापारी लोग आते हैं, लेकिन ग्रामीणों के पास कहां से जाली नोट आया, उन्हें ही नहीं पता। जब उस नोट को बारीकी से देखा गया तो बकायदा 500 नोट का फोटो कॉपी करना पाया गया वहीं एक नोट का कई फोटो कॉपी कर खपाया गया है।

बिंझे के कुछ ग्रामीणों के पास एक ही सीरियल नंबर का 2 से 3 नोट रखा हुआ है। अब सभी ग्रामीण मिलकर ईरागांव थाना में शिकायत करने पहुंचे।
ग्राम बिंझे के दुकानदार रोहित कौशिक ने बताया कि दीपावली के समय सामानों की बहुत खरीदी बिक्री हुई है, जिसके कारण उस समय नोट  ध्यान से नहीं देखा गया। कल जब व्यापारी को पैसा देने नोटों को बाहर निकाला, तब जाली नोट को देखा और उसे अन्य नोटों से मिलान किया तो सबसे अलग लग रहा था। जब दोनों 5 सौ नोट का सीरियल नंबर मिलन किया तो दोनों ही नोटों में सीरियल नंबर सेम था। जिसके बाद पूर्ण रूप से विश्वास हो गया कि वह जाली नोट है। मेरे जैसा ही गांव के अन्य लोग भी ठगी का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद से ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और ग्रामवासी पुलिस थाना पहुंचकर लिखित शिकायत किये हैं।

इन ग्रामीणों के पास मिला जाली नोट
ग्राम बिंझे निवासी रोहित कौशिक पिता सुखनन्दन कौशिक के पास 5 सौ का 2 नोट, अंशु पोटाई /दुकार पोटाई के 1 नोट, अनिल आँचले / बुधराम के पास 2 नग 5 सौ के और नरसूराम नाग के पास भी 2 नग 5 सौ के जाली नोट मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news