सुकमा

सीआरपीएफ ने लगाया मेडिकल कैंप, ग्रामीणों की जांच
06-Nov-2022 8:56 PM
सीआरपीएफ ने लगाया मेडिकल कैंप, ग्रामीणों की जांच

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 6 नवंबर।
एफ/ 226वीं वाहिनी केरिपु बल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक परिचालन छत्तीसगढ़ सेक्टर केरिपुबल एवं कुलदीप कुमार जैन कमाण्डेंट 226 वाहिनी के मार्ग निर्देशन में कुन्ना कैम्प में सिविक एक्शन एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग पंचायत जैसे कुन्ना पंचायत से आने वाले ग्राम -खासपारा, पेदापारा, कावडपारा, पुसगुन्ना पंचायत से ग्राम पटेलपारा, गुज्जापारा, एवं कुन्दनपाल, पंचायत से गामराउतपारा कुन्दनपाल, बान्दीपारा, पाण्डुपारा इत्यादि गावो से लगभग 500 से 550 पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। 

इस अवसर पर रणविजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 226 वाहिनी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि असमाजिक तत्व के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य न करें और आप सभी देश के विकास में भागीदार बनें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवायें एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपुर लाभ उठायें तथा सेना एवं अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए उत्साहित किया।

 ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि केरिपुबल सदैव आपके साथ खड़ा है तथा हम आपकी मदद का हर सम्भव प्रयास करेंगे, आप लोग भी हमारा सहयोग करें। आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् ग्रामीणों को कम्बल, साडी, स्कुल बैग कापी, वाटर बोतल, पेन्सिल, रबर, मच्छरदानी आदि सामग्री का वितरण किया गया एवं सभी ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया इसके साथ-साथ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इस वाहिनी द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर इस वाहिनी द्वारा जांच कर दवाईयां भी वितरित की गई।

इस कार्यक्रम में रणविजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, मुक्तिनाथ पाण्डेय सहायक कमाण्डेंट एवं इंस्पेक्टर बृजेश यादव, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह बाना एवं सरपंच कुन्ना एवं कुन्दनपाल के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन एवं एफ/226 वहिनी कुन्ना कैम्प के सभी कार्मिक भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news