कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजार में विधिक साक्षरता चौपाल
06-Nov-2022 9:06 PM
साप्ताहिक बाजार में विधिक साक्षरता चौपाल

कोण्डागांव, 6 नवंबर। आज दहिकोंगा के साप्ताहिक बाजार में विधिक साक्षरता चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कई जानकारी दी गई।

31 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आयोजित नालसा अभियान के तहत ग्रामीण में नागरिकों के सशक्तिकरण व कानूनी जागरूकता और आउटरीच प्रोग्राम का कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया किया गया है। जिसके अन्तर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता टीम ने 6 नवम्बर को ग्राम दहिकोंगा के साप्ताहिक बाजार में विधिक साक्षरता चौपाल लगाकर उपस्थित जनसमूह को नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता व मोटर यान, लैंगिक अपराधों से अधिनियम 2012, नालसा उन्मूलन योजनाओं का वैकल्पिक योजना योजना 2015 के संबंध में, नालसा आदिवासी अधिकारों का का संरक्षण और प्रवर्तन योजना 2015 के संबंध में, नासला वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क कानूनी सेवा योजना 2016 और विधिक संबंधित आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और साथ ही लोगों को पोम्प्लेट भी वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news