मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

75 बरस बाद भी बिजली के लिए तरस रहा गाँव
07-Nov-2022 5:09 PM
75 बरस बाद भी बिजली के लिए तरस रहा गाँव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 नवम्बर।
मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत एक ऐसा गाँव जहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी बिजली आज तक नहीं पहुंच सकी है। मोबाइल चार्ज करने के लिए ग्रामीणों को रोजाना रेलवे स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं इसी गाँव के एक इलाके में बिजली न के बराबर है, अर्थात वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोग रात के समय तारे की तरह टिमटिमाते बल्ब की रोशनी में किसी प्रकार जिंदगी काट रहे हैं।

ग्रामीण बताते हैं कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने चुनाव के समय अक्सर नेता आते हैं, और चुनाव संपन्न हो जाने के बाद वे दोबारा गांव में पलट कर नहीं आते। नेताओं के झूठे और खोखले वायदों से ऊब चुके ग्रामीणों में जबर्दश्त आक्रोश है। मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराडोल के बडक़ाबहरा और स्टेशनपारा में बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। दरअसल बडक़ाबहरा के वार्ड क्र. 18, 19 और 20 में लो वोल्टेज की समस्या है तो वहीं स्टेशनपारा में आजादी के इतने सालों बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी है। बडक़ाबहरा में करीब 100 घरों में 500 से ज्यादा की आबादी है। यहां के ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।
ग्रामीण देवशरण का कहना है कि करीब 15 साल पहले जब ट्रांसफार्मर लगाया था, उस दौरान लो वोल्टेज की समस्या नहीं थी, क्योंकि उस समय इतनी आबादी नहीं थी। समय के साथ-साथ घर और आबादी बढ़ती गई, लेकिन ट्रांसफार्मर की संख्या नहीं बढ़ाई गई। ज्यादा लोड होने की वजह से गांव में लो वोल्टेज की विकराल समस्या है।
 

मोबाइल चार्ज करने रोजाना रेलवे स्टेशन जाने की मजबूरी
ग्राम पंचायत पाराडोल के स्टेशन पारा की बात करें तो यहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। दीपावली पर जब पूरा देश रोशनी से जगमगा रहा था, तब स्टेशन पारा के लोग दीपक और मोमबत्ती की रोशनी में दीपावली का त्यौहार मना रहे थे। स्टेशन पारा में करीब 35 के आसपास घर हैं जिसमें डेढ़ सौ से अधिक की आबादी वर्षों से अंधकार में जीवन बिता रही है। 2 साल पहले पंचायत से हर घर में सोलर लाइट की सुविधा दी गई है। सोलर लाइट की सुविधा उपलब्ध कराते हुए पंचायत ने टीव्ही, पंखा चलने और मोबाइल चार्ज होने की बात कही थी, लेकिन यहां के ग्रामीणों का कहना है कि सोलर लाइट से टीव्ही चलती नहीं वहीं पंखा चलाने पर लाइट बंद हो जाती है। रात में 2-3 घंटे ही लाइट रहती है। वहीं कुछ ग्रामीण बताते हैं कि मोबाइल चार्ज करने पर बैटरी फूलकर खराब हो जाती है, इसलिए गांव वाले रोजाना मोबाइल चार्ज करने के लिए पाराडोल रेलवे स्टेशन जाते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सोलर लाइट आए दिन खराब हो जाती है। बनवाने के लिए पंचायत को सूचना देना पड़ता है। बनने में एकाध महीने लग जाते हैं तब तक अंधेरे में रहना पड़ता है।
 

विधायक ने कहा था - 20 दिन के भीतर दूर होगी बिजली की समस्या
बडक़ाबहरा वार्ड क्र. 19 के पंच शिवचरण ने बताया कि जूनमें पाराडोल में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उसके घर में गांव वालों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने 20 दिन के अंदर समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी, लेकिन आज तक न तो बिजली की समस्या दूर हुई और न ही विधायक दोबारा नजर आए। वहीं पूर्व पंच बृजलाल सिंह ने कहा कि पाराडोल के सरपंच अभिराज ने कहा था कि पंचायत चुनाव में जीतने के बाद समस्या दूर कर देंगे, लेकिन आज तक वे भी अपना वायदा पूरा नहीं कर सके हैं।
 

पहले विधायक ने इंतजार किया, लेकिन अब चेहरा नहीं दिखाते
स्टेशनपारा में निवासरत 60 वर्षीया धिराजू बाई का कहना है कि उसका जन्म इसी गांव में हुआ है, लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है। केरोसिन काफी महंगा हो चला है और उजाले के लिए केरोसिन खरीदना अब सामथ्र्य के बाहर है। उसने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल चुनाव के समय गांव में प्रचार के दौरान आए थे, उस समय वह किसी काम में व्यस्त थी तब विधायक ने कहा कि वे इंतजार करेंगे और मिलकर ही जाएंगे, लेकिन चुनाव के बाद आज तक विधायक ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है।
 

कई आवेदनों के बाद भी समस्या जस की तस
पाराडोल के स्टेशनपारा वार्ड क्र. 7 में रहने वाले ग्रामीण राजू केंवट कहते हैं कि बिजली के लिए जन समस्या निवारण शिविर में कई बार आवेदन दिया जा चुका है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री जन चौपाल में भी आवेदन दिया गया है, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। वे बताते हैं कि 2 माह पूर्व स्टेशन पारा से 1 किलोमीटर दूर स्थित छत्तापथरा में विद्युतीकरण का कार्य हुआ है। छत्तापथरा ग्राम पंचायत परसगढ़ी अंतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा का हिस्सा है जबकि स्टेशन पारा मनेंद्रगढ़ विधानसभा का हिस्सा है। छत्तापथरा में विद्युतीकरण से जहां लोग भरतपुर-सोनहत विधायक की सराहना करते नहीं थक रहे हैं वहीं पाराडोल के स्टेशनपारा में बिजली जैसी बुनियादी सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के प्रति नाराजगी जता रहे हैं।
 

अफसर ने कहा - लो वोल्टेज की समस्या दूर करने प्रस्ताव मंजूर
विद्युत विभाग मनेंद्रगढ़ के कार्यपालन अभियंता एनपी सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत पाराडोल के बडक़ाबहरा लो वोल्टेज की समस्या दूर करने ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है अब आगे टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शीघ्र यहां लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि पाराडोल के स्टेशनपारा में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे कार्य पूरा कर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही यहां भी विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news