कोण्डागांव

केंद्रीय सचिव ने वीसी से की महिला लखपति पहल क्रियान्वयन की समीक्षा
07-Nov-2022 9:54 PM
केंद्रीय सचिव ने वीसी से की महिला लखपति पहल क्रियान्वयन की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 नवम्बर।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला लखपति पहल योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि, उक्त योजना को कारगर ढंग से क्रियान्वयन कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाये। उन्होंने इस दिशा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मनरेगा व अन्य योजनाओं का अभिशरण कर आजीविका संबंधी विभिन्न गतिविधियों से महिला स्व-सहायता समूहों को व्यापक रूप से जोडऩे को कहा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुब्रत साहू ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुडक़र योजना क्रियान्वयन की जानकारी से अवगत कराया।  

गौरतलब है कि, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पूरे देश के चयनित 100 जिलों में महिला लखपति पहल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में उक्त योजनांतर्गत कोण्डागांव जिले का चयन पश्चात् इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया है।

 वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, जिले में महिला लखपति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

इस दिशा में ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के द्वारा जिला लाईवलीहुड पोटेंशियल मेपिंग कार्यशाला आयोजित कर आजीविका के विभिन्न साधनों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही ग्राम गरीबी उन्मूलन कार्य योजना हेतु जिला एवं सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्तमान में जिले में परिवारों का सर्वेक्षण पूर्णता पर है।

जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीण औद्योगिक पार्क के विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जुड़ी हैं।

गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, चारा उत्पादन और वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन के जरिये महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
 
उड़ान संस्था के माध्यम से 200 महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं, वहीं कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही शिल्पकार उत्पादक समूह कम्पनी बनाया गया है। जिससे बेलमेटल, टेराकोटा, लौहशिल्प के शिल्पियों को जोडक़र उनकी आय संवृद्धि के लिए पहल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला लखपति पहल योजना की सतत् मॉनिटरिंग के साथ ही महिला लखपति पहल प्रोग्रेस ट्रेकिंग कार्ड तैयार किया गया है। जिससे संबंधित महिलाएं स्वयं के आय मूलक गतिविधि से आय संवृद्धि की जानकारी रख सकेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news