मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया
08-Nov-2022 4:13 PM
स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया

'छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 नवम्बर।
जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया पदेन जिला संगठन आयुक्त कोरिया के आदेशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जायसवाल पदेन सहायक जिला संगठन आयुक्त की अध्यक्षता व जेरमिना एक्का सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरगुजा संभाग एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) जिला एमसीबी के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़ विकास खंड के सेंट जोसेफ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल झगराखंड में विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम स्काउट के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के छायाचित्र पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंन्द्र कुमार जायसवाल एवं विकास खंड सचिव जितेन्द्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जविलत किया गया, तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना हुआ। वरिष्ठ स्काउटर अशोक साहू  द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त जेरमिना द्वारा बेडेन पावेल एवं स्काउट गाइड  की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उनके महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्काउट के विभिन्न महत्वपूर्ण कर्तव्यों को बताया गया। मेजवान संस्था प्राचार्य सिस्टर जिशा ने भी अपने विचार रखे। इसके बाद नवम्बर माह में आयोजित होने वाली स्काउट गाइड के द्वितीय सोपान  शिविर एवं अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से  केल्हारी, सरभोका, बुंदेली, आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़, कछौड़ एवं झगराखंड में शिविर आयोजन की सहमति बनी।

इस अवसर पर बुंदेली के प्रधानपाठक परमेश्वर सिंह, स्काउटर संतोष यादव, गेंदलाल गोवाल, कमलेश प्रसाद मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, उमेश कुमार सेन, रजनीकांत सिंह, केमेंद्र कुमार साहू, सुरेश भगत, सुनील शर्मा एवं गाइडर सुचिता टोप्पो, सैलिना लकड़ा, बीव्हीएन मल्लिका, सीमा चौधरी, एग्रेस आनंद दास, रामेश्वरी धुरी एवं अन्य विद्यालयों से आए कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news