मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सोल्लास मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व
08-Nov-2022 8:08 PM
सोल्लास मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 नवम्बर।
मंगलवार को श्री गुरूनानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सिख समाज द्वारा मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के प्रथम गुरू श्री नानक देव जी महाराज का जन्म आज ही के दिन ग्राम तलवंडी के भाई श्री कालू के यहाँ हुआ था। इन्हीं गुरू महाराज जी का प्रकाश पर्व मनाते हुए स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में प्रात:कालीन सजे दीवान में लुधियाना से आए रागी जत्था ज्ञानी बेअंत सिंह एवं उनकी संगत द्वारा सरल शैली में कीर्तन दरबार मेें गुरूवाणी पाठ करते हुए गुरूगाथा का वर्णन किया गया। इसके उपरांत दोपहर अरदास के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरित हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों के हजारों धर्मपरायण लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में रात्रिकालीन दीवान भी सजाया गया जिसमें गुरू प्रकाश के शुभ समय तक पधारे हुए जत्थे द्वारा शबद-कीर्तन का पाठ किया गया। मध्य रात्रि उपरांत खुशियों भरे आयोजनों की समाप्ति हुई।

विधायक कमरो ने दी प्रकाश पर्व की बधाई
सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि गुरूनानक देव जी के सद्कर्म हमें सदा राह दिखाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news