रायगढ़

फॉगिंग व दवा का छिडक़ाव की जनप्रतिनिधि को देनी होगी सूचना
09-Nov-2022 4:08 PM
फॉगिंग व दवा का छिडक़ाव की जनप्रतिनिधि को देनी होगी सूचना

स्वच्छता सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 नवंबर।
सोमवार की दोपहर 12 बजे स्वच्छता सलाहकार समिति की बैठक एमआईसी सदस्य स्वच्छता प्रभारी संजय देवांगन के कक्ष में हुई। इस दौरान फागिंग व दवा के छिडक़ाव की जानकारी जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद को देने के साथ प्रमाणित कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। इस दौरान सबसे पहले वार्ड में दवा का छिडक़ाव एवं फागिंग कराने से पूर्व वार्ड पार्षद को सूचना देने और सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर के द्वारा रजिस्टर में एंट्री करते हुए वार्ड पार्षद से प्रमाणित कराने का निर्णय लिया गया। इसी तरह स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड में भ्रमण करने, ओवरलोडिंग कचरा ट्रैक्टर की जांच करने और कचरे को परिवहन करते समय त्रिपाल ढक कर ही करने के निर्देश दिए गए। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के विरुद्ध हुई शिकायत एवं उनके कार्यशैली पर आपत्ति जताई गई। सफाई दरोगा सुपरवाइजर की आगामी दिनों में बैठक रखने एवं जिन वार्डों में शिकायत है उसकी चर्चा करने और सफाई दरोगा सुपरवाइजर  की बिट चेंज करने, नए सिरे से जोन अनुसार रोस्टर बनाने के निर्णय लिए गए।

इसी तरह स्वच्छता दीदियों एवं एस एल आर एम सेंटर की कार्यप्रणाली में स्वास्थ्य विभाग का हस्तक्षेप कम रखने, सेंटर एवं स्वच्छता दीदियों की कार्यप्रणाली को पीआईयू द्वारा देखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह जिन एसएलआरएम सेंटर में शिकायतें हैं और जो स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर कार्य करने में असमर्थ हैं, उन्हें अन्यत्र ट्रांसफर करने या हटाने के निर्णय लिया गया। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढऩे पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्यों ने कुत्ते को पकडक़र अन्यत्र शहर के बाहर दूर छोडऩे संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य पार्षद सुभाष पांडेय, श्याम लाल साहू,  आरिफ हुसैन, चंद्रमणि बरेठ,  पंकज कंकरवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी  लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news