मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बंजी के किसानों को गाँव में खुले धान खरीदी केंद्र का नहीं मिल रहा लाभ
09-Nov-2022 4:39 PM
बंजी के किसानों को गाँव में खुले धान खरीदी केंद्र का नहीं मिल रहा लाभ

25 किमी की दूरी तय कर धान बेचने के लिए चैनपुर जाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 नवम्बर।
किसानों को अपनी मेहनत का अनाज धान की फसल बेचने के लिए लंबी दूरी तय करने से बचाने उन्हें राहत प्रदान करते हुए सरकार द्वारा किसानों के गांव में ही धान खरीदी केंद्र खोले जा रहे हैं, लेकिन मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी के 2 दर्जन से अधिक किसानों को उनके गांव में खुले धान खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिल रहा है और उनके सामने धान बेचने के लिए करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने की विवशता है।

पिछले साल मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी में धान खरीदी केंद्र शुरू किया गया है। यहां 6 पंचायतों बंजी, बुंदेली, पाराडोल, नारायणपुर, छिपछिपी एवं भौता के किसानों की धान खरीदी की जानी है। इस साल बंजी केंद्र में 100 नए किसानों ने धान बेचने के लिए आवेदन किया, जिसमें से 83 किसानों का पंजीयन हुआ,वहीं 2 किसानों का पंजीयन पेंडिंग है, जबकि ग्राम बंजी के 15 किसानों का पंजीयन चैनपुर समिति में कर दिया गया है।

इस प्रकार बंजी में धान खरीदी केंद्र खेला गया है, लेकिन बंजी के ही किसानों को धान बेचने के लिए 25 किलोमीटर दूर चैनपुर धान बेचने के लिए जाना होगा। यह समस्या पिछले साल भी थी और इस साल भी बरकरार है।
बताया जाता है कि पिछले साल बंजी के 15 किसानों को नए खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिला, क्योंकि उन्हें चैनपुर उपार्जन केंद्र आकर अपना धान बेचना पड़ा। पिछले साल और इस साल के मिलाकर कुल 36 किसानों को अपने गाँव में खुले धान खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें धान बेचने के लिए चैनपुर जाना होगा। इससे किसानों में घोर नाराजगी है।

इन किसानों को बंजी छोडक़र चैनपुर आने की विवशता
ग्राम पंचायत बंजी के जिन किसानों को उपार्जन केंद्र बंजी छोडक़र अपनी मेहनत का अनाज बचने के लिए चैनपुर धान खरीदी केंद्र आना होगा उनमें राघवप्रताप, रामशरण यादव, भीखम सिंह, कलावती, बालगोविंद, विजय बहादुर, मनमोहन सिंह, धीरसाय, सोनमती, छोटेलाल, रामबाई, जमुना चमार, फूलकुंवर, बृजभान, रामबाई, जवाहिर, महिलपाल सिंह, श्रवण कुमार, हिरमतिया, श्यामवती, हिरौदिया, मानकुंवर, कोमल सिंह, रामवती, पहलू सिंह, अमीर सिंह, सुरेश कुमार, देवीकुंवर, देवेंद्र सिंह, हजारी सिंह, रविकर, उदयनारायण, दलप्रताप, तेजराम, दशमतिया एवं मेवालाल के नाम शामिल हैं। किसानों ने बताया कि बंजी से 25 किलोमीटर दूर चैनपुर धान खरीदी केंद्र में लाकर धान बेचने में प्रत्येक किसान को 2 हजार रूपए परिवहन खर्च वहन करना पड़ता है।

किसानों ने बताया कि इससे उनका समय और धन दोनों व्यय होता है। किसानों ने यह भी बताया कि उनके द्वारा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को बीते वर्ष जानकारी दी गई थी। उनके द्वारा समस्या का समाधान करने की बात कही गई थी, लेकिन समस्या जस की तस है।

किसानों ने कलेक्टर से की ऑपरेटर की शिकायत
इधर जिन किसानों के नाम बंजी उपार्जन केंद्र को छोडक़र चैनपुर में शामिल किए गए हैं उनके द्वारा बुधवार को एमसीबी कलेक्टर को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत कर इसके लिए ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराया गया है। बंजी के सरपंच और किसानों ने ऑपरेटर पर प्रति किसान 3 हजार रूपए मांगे जाने का आरोप लगाया है।

ग्राम पंचायत बंजी की महिला सरपंच सुमित्रा, फूलकुंवर, देवेंद्र सिंह, राघव प्रताप, श्यामवती, देवी कुंवर, हिरमतिया, रामवती, जवाहर एवं जमुना प्रसाद आदि ने अपनी शिकायत में कहा कि ऑपरेटर कमलेश सिंह पंजीयन के समय सभी किसानों से 3 हजार रूपए ले रहा था। जिन किसानों ने पैसा नहीं दिया जानबूझकर उनका नाम चैनपुर समिति में जोड़ दिया गया है। किसानों ने कलेक्टर से सभी 36 किसानों का नाम उपार्जन केंद्र बंजी में स्थानांतरित किए जाने तथा ऑपरेटर को बंजी उपार्जन केंद्र से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news