सुकमा

आरक्षण कटौती के खिलाफ भाजपा का चक्काजाम
09-Nov-2022 10:15 PM
आरक्षण कटौती के खिलाफ भाजपा का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 9 नवंबर।
बुधवार को भाजपा आदिवासी मोर्चा के द्वारा आज सुकमा जिले के दोरनापाल के मुख्य चौक पर भूपेश सरकार के खिलाफ चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया गया।  प्रदर्शन के दरमियान बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बार-बार आरक्षण की मांग करते रहे।

भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा का आरोप है कि मौजूदा भूपेश बघेल की सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष आरक्षण को लेकर कोई भी ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया व केस को कमजोर कर दिया गया, जिससे आदिवासियों को दिए जा रहे 32 फीसदी आरक्षण में कटौती करा कर 20 फीसदी कर दिया गया है, जिसके विरोध में आज दोरनापाल में बीजेपी द्वारा चक्का जाम किया गया। जिसके बाद मौके पर तहसीलदार अजय मरावी पहुंचे, उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद भाजपाई सडक़ से उठकर सभास्थल पर पहुंचे और राष्ट्रीय राज मार्ग जहां घण्टे भर चक्काजाम में गाडिय़ां फंसी रही, मार्ग बहाल हुआ।

इस दौरान धनीराम बारसे, अरुण सिंह भदोरिया,हूँगाराम मरकाम,महेंद्र सिंह भदोरिया, संजय शुक्ला, आयताराम मंडावी, दीपिका सॉरी, सोयम मुक्का, संजय सोढ़ी, दुलाल शाह,मडकम भीमा, कोरसा सन्नू,धर्मेंद्र मोनू सिंह भदोरिया,कोसी ठाकुर, साईं रेड्डी,, रामलाल गुप्ता, पार्वती प्रधानी, राधा नायक, पुष्प लता भदोरिया, प्रदीप शुक्ला, वेट्टी बल्लू, ऋषभ गुप्ता, अमितेश सिंह, अभय सिंह भदौरिया, देवेश ध्रुव, विद्यानंद गुप्ता, राधा मंडावी, मरकम लक्ष्मी, पांडू भीमा, बलिराम नायक,विवेक यादव, सुभाष चतुर्वेदी, सोढ़ी मंगी, सोढ़ी मंगली, रामनरेश सिंह, रघुराज सिंह, सचिन सिंह,कान्हा गुप्ता बबीता मिस्त्री समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बार से ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नौटंकी की वजह से आज आदिवासियों का 12 फीसदी आरक्षण प्रभावित हुआ है और इस प्रभाव से इलाके का आदिवासी ही वर्ग कितना त्रस्त हुआ है, यह वही जानता है। जब कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा था, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के 7 विधायक और एक मंत्री सोए हुए थे क्योंकि उन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं थी। आज खुद को उनका हमदर्द बताते हैं। हमारी भाजपा की सरकार जब थी, तब सुकमा जिले में 85 प्रतिशत आदिवासी थे, तब उनकी आबादी के आधार पर 85 फीसदी आरक्षण रमन सिंह सरकार ने दिया था, आज जितने भी आदिवासी भाई बहन उनके कार्यकाल से सरकारी नौकरी कर रहे हैं वो हमारी सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण की घोषणा के बाद बने हंै। 

भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका सोरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नीति नियति से आम आदमी त्रस्त है। भाजपा सरकार में जो बेरोजगार महिलाएं महिला सो सहायता समूह के जरिए जीवन यापन करती थी उनसे सरकार ने काम छीनकर बेरोजगार कर दिया । दोरनापाल ओडिशा सडक़ पूरी तरह से जर्जर चुकी है, उसमें निर्माण और मरम्मत की आवश्यकता है । 
दोरनापाल के मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए आज तक सडक़ नहीं बन पाई इसकी वजह से वह तक पहुंचने लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हम वहां की सडक़ के निर्माण के मांग करते हैं ।

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य हूंगाराम मरकाम ने कहा कि भूपेश सरकार के रवैए से हर वर्ग परेशान है।

 संजय सोढ़ी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हो रहे हैं और सरकार खुद को अनजान बता रही है। आज सुकमा और दोरनापाल जैसे इलाके विकसित हुए हैं यह भाजपा की रमन सरकार की देन है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news