कोण्डागांव

आरक्षण कटौती के खिलाफ भाजपा अजजा मोर्चा का चक्काजाम
09-Nov-2022 10:21 PM
आरक्षण कटौती के खिलाफ भाजपा अजजा मोर्चा का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 नवम्बर।
बुधवार को आरक्षण कटौती से नाराज भाजपा अजजा मोर्चा के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ चक्काजाम किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा कि, अपने आप को आदिवासी हितैषी बताने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले के.पी. खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाती है और कांग्रेस के सभी आदिवासी विधायक मौन बैठे हुए हंै, इससे साफ पता चलता है कि, कांग्रेस की भूपेश सरकार आरक्षण विरोधी है। इस आरक्षण विरोधी कांग्रेस सरकार व मौन बैठे आदिवासी विधायकों के खिलाफ उनको नींद से जगाने के लिए आज  बस स्टैण्ड फरसगांव में जिला स्तरीय चक्का जाम किया गया। 

नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने कहा कि, जब तक आदिवासियों का 32 प्रतिशत आरक्षण पुन: वापस नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह यह आंदोलन चलता रहेगा, आज फरसगांव में चक्काजाम किया गया है। आने वाले समय में जिला मुख्यालय कोण्डागांव में भी इसी तरह से चक्काजाम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजू पोयाम ने कहा कि, यह सरकार आदिवासियों का आरक्षण छीनकर गोबर बेचने पर मजबूर कर रही है। 
इस चक्काजाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा मनोज जैन, सेवक नेताम, संगीता पोयम, तरुण साना, गणेश दुग्गा, चंदन साहू, अनीता नेताम, हरिशंकर नेताम, बंटी नाग, सुकलाल मरकाम, शिवप्रसाद नेताम, मनीराम मंडावी, सुरेंद्र मरकाम, अंजोरी नेताम, झाड़ीराम सलाम, प्रशांत पात्र, अविनाश सोरी, सखाराम कोर्राम, देवेंद्र मौर्य, पोल्टू चौधरी, दिलावर कपाडिय़ा, हर्ष ढिल्लन, प्रिंस ढिल्लन, सतीश सोनी, भरत चक्रधारी, बालसिंह बघेल, यतिंद्र सलाम, घस्सू कश्यप, खेम नेताम, रौशन सेन, संजू ग्वाल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।      

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news