कोण्डागांव

धान उपार्जन में रकबा संबंधी समस्या का तुरंत करें निदान-कलेक्टर
10-Nov-2022 3:42 PM
धान उपार्जन में रकबा संबंधी समस्या का तुरंत करें निदान-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 नवम्बर।
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए समितियों में सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने किसानों की सुविधा हेतु ऐसे किसान जिनका रकबा तकनीकी त्रुटियों के कारण कम दिखा रहा है, उनका तुरंत निदान करने हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने हर पंचायत में एक खेल के मैदान तैयार करने हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के पालन, रोजगार उन्मूलक योजनाओं को बढ़ावा देने, केशकाल घाट की मरम्मत सहित बाइपास रोड़ के निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, दलहन फसलों के उपार्जन, क्वांटिफाइएबल डेटा सर्वेक्षण कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने वनाधिकार प्राप्त लोगों को ऋण पुस्तिका देने के कार्य को तीव्र गति से करने को कहा साथ ही जिले से पलायन करने वाले श्रमिकों की जानकारियों को ऑनलाईन श्रमेव जयते ऐप के साथ ऑफलाईन पंजी के माध्यम से भी ग्राम पंचायतों में ही संधारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सडक़ों पर मवेशियों को बैठने से रोकने के लिए सभी नगरीय निकायों को कार्यवाही करने व जाति प्रमाण पत्रों के निर्माण को तीव्र गति से करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, सभी अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news