कवर्धा

दलदली में माहवारी प्रबंधन पर दी गई जानकारी
11-Nov-2022 3:30 PM
दलदली में माहवारी प्रबंधन पर दी गई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  11 नवंबर।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत दलदली के प्री मेट्रिक बालिका आश्रम में  माहवारी मुख्य समस्या एवं समाधान पर जागरूकता शिविर का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था शिखर युवा मंच के द्वारा किया गया।

 गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्रों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से शिखर युवा मंच के द्वारा मोबाइल मेडिकल वाहन के द्वारा वनांचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए एसबीआई और युवा मंच के द्वारा साझा कार्यक्रम क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही है।
 

दलदली में माहवारी प्रबंधन पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें इससे संबंधित समस्याओं और नीतियों पर चर्चा करते हुए महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा बालिकाओं को समझाइश दी गई कार्यक्रम में दलदली के सरपंच हीरामणि ग्वाला पीपल खूंटा के सरपंच प्रशांत यादव सचिव रोहित गढ़वाल अधीक्षका शोभारानी मरकाम,धनबती मेरावी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में माहवारी प्रबंधन पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए इसके मिथ्या एवं इससे होने वाली समस्याओं के विषय में समझाया ।

कार्यक्रम में एसबीआई संजीवनी टीम के सभी सदस्य व शिखर मंच के अयोध्या जायसवाल सुलोचना धुर्वे उपस्थित रहे सभी अतिथियों की उपस्थिति में उपस्थित बालिकाओं को सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news