कोण्डागांव

कॉलेज में मशरूम प्रशिक्षण ऑनलाइन आईपीआर सेमिनार
11-Nov-2022 3:43 PM
कॉलेज में मशरूम प्रशिक्षण ऑनलाइन आईपीआर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 नवंबर।
उच्च शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आई. क्यू. एसी. के तत्वावधान में मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम (वैल्यू एडेड कोर्स) के तहत मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम महेश बघेल जी केशकाल दंडकारण्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल, जिला कोंडागांव में आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 नवंबर तक महाविद्यालय प्रांगण में संचालित किया जा रहा है।

इस तरह केशकाल महाविद्यालय में ऑनलाइन आईपीआर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा के छात्रों में रचनात्मक और नवीनता की भावना पैदा करना और कॉलेज विश्वविद्यालय के छात्रों को उनकी रचनाओं को नया करने और उनकी रक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बौद्धिक संपदा जागरूकता आईपीआर सेमिनार का आयोजन किया गया ।

महाविद्यालय के छात्रों को क्लियर जॉब सलूशन टीम भिलाई के द्वारा महाविद्यालय छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर  प्रदर्शन के उद्देश्य से व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन  भी किया गया यह कार्यक्रम 22 नवंबरतक आयोजित किया गया है ।

मशरूम प्रशिक्षण प्राप्त करके छात्र-छात्राएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगे तथा आजीविका के साधन के रूप में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मशरूम प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ओम प्रकाश वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कोंडागाव एवं डॉ उपेंद्र नाग पौध रोग विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर एवं कोया मशरूम प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक दयाराम मरकाम के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी. सोनवानी तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण एस. एल. कुर्रे आई. क्यू.एसी. प्रभारी श्रीमती जयश्री साहू, डॉक्टर भागवत प्रसाद साहू, एस के घुमरा, ओ.पी.साहू, बलराम हिडको, तोरण लाल साहू, डॉ आर.पी. प्रजापति, ओपी खांडे, जी.आर. मर्रापी एस.के.भास्कर एवं सहायक ग्रेड 2 बीएल बंजारे नारायण नाग कार्यालय स्टाफ एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news