रायगढ़

जंगल में शिकार करने बिछाये करंट में ग्रामीण की मौत
11-Nov-2022 5:00 PM
जंगल में शिकार करने बिछाये करंट में ग्रामीण की मौत

गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
तमनार पुलिस द्वारा गैर-इरादतन हत्या के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों द्वारा जंगली सुअर शिकार करने के लिए जंगल के डेढ़ किमी क्षेत्र में जीआई तार से करंट प्रवाहित कर रखे हुए थे, जिसमें एक ग्रामीण की फंसकर मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार रिपोर्टकर्ता चित्रसेन साहू पडिग़ांव ने थाना तमनार में 1 नवंबर को उसके पिता हरिशंकर साहू की मौत के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे पिता के साथ अपने खेत में लगे धान फसल की जंगली सुअर से रखवाली करने खेत जा रहे थे। पिता आगे-आगे चल रहा था जिसका पैर विधुत प्रवाहित खुले जी.आई. तार की चपेट में आने से वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। चित्रसेन साहू अपनी मां को घटना के संबंध में सूचना दिया उसकी मां गांव के लोगों की मदद से खेत के पास बेहोश पड़े हरिशंकर साहू को तमनार शासकीय अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर उन्हें विद्युत करंट से मौत होना बताया।

घटना के संबंध में थाना तमनार में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी जयराम सिदार और घरघोडिय़ा उर्फ राजू सिदार जंगली जानवर (सुअर) का शिकार करने के लिए मनोज पटेल के खेत में 1100 केवी के विद्युत प्रवाहित तार से लोहे के पतले तार को जोडक़र लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक पहाड़ के नीचे खेत के आसपास लकड़ी का दो-ढाई इंच खुंटा गाड़ कर झाडिय़ों में लायलोन की प्लास्टिक रस्सी का सहारा लेकर लोहे का पतला तक फैला कर बिजली प्रवाहित किया गया था, वे लोग भली-भांति जानते थे कि इस प्रकार विद्युत चोरी कर असुरक्षित तरीके से तार फैला कर रखे हैं जिसमें किसी भी जानवर या इंसान तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो सकती है।

आरोपियों के कृत्य से हरिशंकर साहू की मौत हो गई, आरोपियों के विरुद्ध मर्ग जांच पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा धारा 304, 34 आईपीसी 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना के बाद से दोनों आरोपी गांव से फरार थे, बाद में पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेज दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news