मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमपी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते सरगुजा के 2 गिरफ्तार
11-Nov-2022 7:49 PM
एमपी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते सरगुजा के 2 गिरफ्तार

निजात अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 नवम्बर।
सायबर सेल, सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं चौकी खोंगापानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निजात अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से कार में 1 लाख रूपए से अधिक की अवैध शराब की तस्करी करते सरगुजा जिले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 10 नवम्बर को सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर का एक व्यक्ति बरतराई (मप्र) से सफेद रंग की कार में अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु अंबिकापुर की ओर लेकर जा रहा है। 

सूचना पर संदेही वाहन को पकडऩे हेतु सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं थाना झगराखंड से अलग-अलग टीम बनाकर चनवारीडांड़ फॉरेस्ट बेरियर के पास मेन रोड मनेंद्रगढ़ में घेराबंदी की गई। उसी समय रामनगर, खोंगापानी की ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर आने वाले मेन रोड में सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन क्र. सीजी04केजी9700 आते दिखी। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम वीरेंद्र गुप्ता (37 वर्ष) महामाया रोड जरहागढ़ अंबिकापुर एवं उसके साथ बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंद्रप्रकाश उर्फ अजय कुमार  (28 वर्ष) मोतीपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा का रहने वाला बतलाया। 

वीरेंद्र गुप्ता एवं अजय कुमार के कब्जे से कार में लोड 1 लाख 5 हजार 600 रूपए कीमत की अवैध शराब व अवैध शराब परिवहन में संलिप्त स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को 10 नवंबर को गिरफ्तर कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news