सुकमा

देशभक्ति और संस्कृति की थीम पर पारंपरिक रैंप वॉक
11-Nov-2022 9:46 PM
देशभक्ति और संस्कृति की थीम पर पारंपरिक रैंप वॉक

राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवाल का रंगारंग समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 11 नवंबर।
आज राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के मुख्य आतिथ्य व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ। समापन समारोह में कैम्प फायर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। गुरुवार की शाम को मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवाल में विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से आए स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स का एक और रंग से स्थानीय दर्शक रुबरु हुए। 

कार्निवल के प्रथम दो दिवस स्काउट गाइड के लिए समसामयिक परिचर्चा, स्वच्छता अभियान, सामूहिक कार्य सम्पादन, व्यक्तित्व विकास, शिविर ज्वाल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों पर फोकस किया गया था, वहीं 10 नवम्बर की संध्या देशभक्ति और संस्कृति की थीम पर पारंपरिक रैम्पवॉक कार्यक्रम पर आधारित रही। इस दौरान अपने क्षेत्र विशेष के परिधान से सज-संवर कर प्रतिभागी स्काउट गाइड रैम्प पर उतरे। स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध हस्तियों और परंपरागत संस्कृतियों के अनूठे मेल से सजा यह रैम्पवॉक वास्तव में हर किसी के लिए यादगार रहेगा। इस दौरान दर्शकों ने भी तालियों की गडग़ड़ाहट से प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। 

सांस्कृतिक आदान प्रदान को मिलेगा बढ़ावा- कैलाश सोनी
इस मौके पर उपस्थित भारत स्काट्स गाइड्स राज्य सचिव कैलाश सोनी ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सुकमा जैसे दूरस्थ अंचल में किया जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अपार प्राकृतिक संपदा से भरपूर बस्तर क्षेत्र में इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से पूरे तालमेल के साथ आयोजित यह कार्निवल क्षेत्र के संबंध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने में सहायक होगा। साथ ही विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से आए स्काउट्स गाइड्स के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। 

लाखों नहीं, करोड़ो में एक हो आप- प्रेम प्रकाश शर्मा
इसी प्रकार मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त (स्काउट) अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत कोण्डागांव प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वे भी राष्ट्रपति प्रमाण प्राप्त पूर्व स्काउट रहे हैं और छात्र जीवन में स्काउट्स गाइड्स संस्था से जुडऩे के बाद उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया, एक प्रकार से अनुशासन और कार्य के प्रति समर्पण जैसे गुण विकसित करने में इस संस्था का बड़ा योगदान है। 

उन्होंने उपस्थित स्काउट्स गाइड्स को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि जिस दिन से एक छात्र स्काउट्स गाइड्स का यूनिफार्म पहन लेता है, वह करोड़ों में एक हो जाता है। एक छात्र के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाना इस संस्था का सबसे बड़ा उद्देश्य है। 

वर्तमान में जिस शिक्षा नीति में जिस व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, उस शिक्षा को इस संस्था द्वारा बहुत पहले से ही आत्मसात किया गया है। जहां बांस और लकडिय़ों से घरेलू उपयोग की सामग्री निर्माण से लेकर कम्पयूटर तक की शिक्षा सम्मिलित की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए पूरे जिला प्रशासन एवं स्काउट गाइड पदाधिकारियों को बधाई दी। 

ज्ञात हो कि श्री शर्मा को स्काउटिंग में वर्ष 2002 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। साथ ही उनके द्वारा वर्ष 2002 एवं 2007 में राष्ट्रीय जंबूरी में दो बार राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया गया है। 

कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी गण में शिवांगी सक्सेना, सुमन बालासिंह, सी.एल चन्द्राकर, टी.के.एस परिहार, अमित क्षत्रिय, गायत्री पटेल एवं एसडीएम प्रीति दुर्गम, डीईओ नितिन डडसेना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  गणेश सोरी, स्काउट गाइड जिला आयुक्त आशीष राम एवं अन्य उपस्थित रहे। 

पारंपरिक वेशभूषा में किया रैम्पवॉक, पारंपरिक नृत्य गान से बिखेरे रंग
बहरहाल रैम्पवॉक विषयवस्तु दो भागों प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों एवं परंपरागत वेशभूषा पर आधारित थी। इस रैम्पवॉक में ओडिशा, मध्य प्रदेश, सेन्ट्रल रेलवे, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, दादरा नगर हवेली के प्रतिभागियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपना प्रदर्शन किया। 

इसी क्रम में सर्वप्रथम ओडिशा के स्काउट गाइड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, फसल कटाई करती पारंपरिक ओडिशा की ग्राम्या, आखेट करते तीर कमान धारी आदिवासी युवक एवं संबलपुरी परिधान पहने प्रतिभागियों ने अदा बिखेरते हुए अपना रैम्पवॉक पूरा किया। इसी प्रकार सेन्ट्रल रेलवे के दल ने वीर शिवाजी, चन्द्रशेखर आजाद की वेशभूषा मे और गाइड्स ने पारंपरिक महाराष्ट्रियन साड़ी ‘‘काष्टा‘‘ पहन कर दर्शकों को प्रभावित किया। 

उक्त रैम्पवॉक कार्यक्रम में कुछ पल के अंतराल के बाद पारंपरिक नृत्य गान का भी समावेश था। इसमें दादरा नगर हवेली की गाइड्स ने ‘‘गरबा‘‘ एवं स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुकमा एवं मध्य प्रदेश के प्रतिभागियों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात् मध्य प्रदेश के प्रतिभागियों ने महिला शिक्षा पर आधारित रैम्पवॉक, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भगत सिंह एवं ओडिशा के पारंपरिक परिधान, प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने राज्य में निवासरत विभिन्न आदिवासी समुदाय की वेशभूषा तथा स्वतंत्रता सेनानियों में वीर गुण्डाधुर, बाबा साहब अम्बेडकर का रूप धर कर अपनी प्रशंसनीय प्रस्तुति दी। यहां की बालिकाओं ने परंपरागत आदिवासी समुदाय में पहने जाने वाले आभूषणों यथा कौडिय़ों, मोर पंख, पैसा माला, बाजू बन्ध, करधनी से अपना श्रृंगार किया था, वहीं बालकों ने धोती, लुंगी और गौर मुकुट और सिर पर पंख लगाकर रैम्प पर पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। आन्ध्र प्रदेश के स्काउट्स ने वीर सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू एवं अपने प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र लूंगी और अंगवस्त्रम् के साथ रैम्पवॉक पूरा किया। इसके अलावा दादरा एवं नगर हवेली के प्रतिभागियों ने रानी लक्ष्मी बाई एवं सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन एवं सजीले मराठी एवं गुजराती वेशभूषा में उतरकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में साउथ ईस्टर्न रेलवे के स्काउट्स द्वारा वीर बिरसा मुण्डा की वेशभूषा तथा गाइड ने संथाली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों में स्वयं को प्रस्तुत किया।

नेशनल ट्राइबल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवाल के समापन की मुख्य अतिथि  राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के आगमन के साथ  भव्य स्वागत हुआ।  आतिशबाजी पुष्प वर्षा व नगर भ्रमण कर रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे। 

भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंर्तगत मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित नेशनल ट्राइबल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवाल का समापन समारोह आज शाम 5.30 बजे से प्रारंभ हुआ।
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री  कवासी लखमा ने की। समारोह में शाम को विभिन्न प्रदेशों  से आए दलों और जिलों के द्वारा मेगा कैम्प फायर व विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news