सुकमा

सिविक एक्शन कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण
12-Nov-2022 9:29 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 12 नवंबर।
चिन्तलनार कैम्प में, चिन्तलनार, मुकरम, मरकागुडा, लच्छीपारा, रावगुड़ा, मोरपल्ली, कोतागुड़ा, रेवालीपारा एवं तोन्गपल्ली गांवों के करीब 400 से अधिक ग्रामीणों, महिलाओं व बच्चों ने सी/एफ-223 बटा. के.रि.पु.बल द्वारा आयोजित किए गए सिविक एक्शन कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें आम के पौधे व कम्बल आदि सामानों का वितरण किया गया।

 सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा महिला सशक्तीकरण एवं बच्चों को पढ़ाई करने हेतु जागरूक भी किया गया। तत्पश्चात सिविक एक्शन प्रोग्राम में आये हुए ग्रामीणों, महिलाओं व बच्चों को भोजन करवाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम का विधिवत समापन किया गया। 

इस दौरान 201 कोबरा बटा. के अधिकारी, रोड कन्सट्रक्शन के इन्जीनियर देवर्षि बासु, वरिष्ठ सुपरवाइजर तुहील हलदर, गॉव के सरपंच, पुलिस थाना चिन्तलनार के एस.एच.ओ. तथा सी/एफ-223 बटा, के अधिनस्थ अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे।

अरविन्द राय के आदेशानुसार कमाण्डेन्ट 223 बटा. के.रि.पु.बल  नवीन कुमार व  त्रिलोक नाथ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के दिशा-निर्देशों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news