कोण्डागांव

विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पंचायतों की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
12-Nov-2022 9:30 PM
विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पंचायतों की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मरकाम के हाथों विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 नवम्बर।
विकास नगर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय खेलों के समापन अवसर पर विधायक मोहन मरकाम पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाडिय़ों के साथ खेलों में हिस्सा लिया। लोगों को गेड़ी में चलकर दौड़ लगाते देख विधायक ने भी गेड़ी चढक़र दौड़ लगाई। 

इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, जनपद सीईओ भूपेंद्र जोशी, नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे, जनप्रतिनिधि तरुण गोलछा, झुमुक दीवान, योगेंद्र पोयाम, कामदेव कोर्राम, शांति पांडे, मोहम्मद यासीन, इरशाद खान, गीतेश गांधी, रितेश पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक व विभिन्न ग्रामों से आये प्रतिभागी शामिल हुए।

विधायक ने इस अवसर पर प्रतिभागियों से मिल कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढिय़ा खेल ओलंपिक के माध्यम से पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे हमारे स्थानीय प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है। इन खेलों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी एक साथ आकर खेल रहे हैं, जिससे गांवों में उत्सव जैसा माहौल नजर आता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए जिला स्तरीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु विजेताओं को बधाई दी।

विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 में सभी ग्राम पंचायतों की टीमों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विधायक द्वारा सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्तरिय खेलों का आयोजन 17 से 26 नवम्बर के मध्य आयोजित किया जाएगा। जिसके पश्चात संभाग व राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news