कोण्डागांव

कला उत्सव में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
12-Nov-2022 9:31 PM
कला उत्सव में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 नवम्बर।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की कलात्मक प्रतिभाओं की पहचान हेतु जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन कन्या छात्रावास में किया गया था। इस प्रतियोगिता में शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 से 8 नवम्बर तक आयोजित विद्यालय स्तरीय आयोजनों से एकल वादन, गायन, नृत्य, चित्रकला, शास्त्रीय नृत्य, दृश्य कला द्विआयामी, त्रिआयामी और स्थानीय खिलौने एवं खेल में पांचों विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 प्रतियोगिता में लोक नृत्य में कन्या हायर सेकेंडरी केशकाल की सगुन सेमरे, लोक गायन में कन्या हायर सेकेंडरी केशकाल की मनीषा नेताम, शास्त्रीय नृत्य में डी.ए.व्ही. देवखरगांव की अर्चना सागर, संगीत वादन में चिपावण्ड के तिलेश्वर, दृश्य कला द्विआयामी में भण्डारसिवनी के अनुप चक्रधारी, एकल नाटक में बड़ेराजपुर की तिजेश्वरी, स्थानीय खेल खिलौने में बड़ेराजपुर की लता, संगीत वादन में अवनध्द बड़ेराजपुर के पुष्पेन्द्र कोर्राम का चयन किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को सहायक जिला परियोजना अधिकारी कंवल साय मरकाम व सहायक कार्यक्रम समन्वयक एसआर मरावी द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गयी। 

इस अवसर पर पिरामल फाउण्डेशन के हरिओम चौरशिया, देशवती कश्यप, चित्रलेखा वर्मा, सुप्रिया अवधिया, सुलेखा सागर,  काजल अंसारी,  अंकित गुप्ता, रीनू राजपुत, कौशिक आलम, बृजेश पावर, अनिता साहू, सीमा चन्दरन, राजेन्द्र राव सहित विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news