कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत में निपटे सैकड़ों मामले
13-Nov-2022 9:23 PM
नेशनल लोक अदालत में निपटे सैकड़ों मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 13 नवम्बर।
राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा, बिलासपुर के निर्देशानुसार न्यायाधीश, जिला विधिक प्राधिकरण कोण्डागांव के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप, के मार्गदर्शन में और अम्बा शाह सचिव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के माध्यम से कोण्डागांव के न्यायालयों व विधिक सेवा समिति केशकाल, नारायणपुर के न्यायालय में नेशनल अदालत का आयोजन किया, जिसमें राजीनामा मामलों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण गया।

जिला कोण्डागांव में दावा प्रकरण प्रकरण रखा, जिसमें प्रकरणों का निराकरण हुआ। एन आई एक्ट में प्रकरण रखा गया था। जिसमें 2 प्रकरण का निराकरण हुआ है। मेट्रोमोनियल में प्रकरण गया था, जिसमें आपराधिक के कुल 163 प्रकरण रखा गया। जिसमें 44 प्रकरण का हुआ व अदर सिविल में 7 प्रकरण रखा गया था। जिसमें 1 प्रकरण का निराकरण हुआ, ट्रैफिक चालान में 4 प्रकरण रखा गया गया, जिसमें 4 प्रकरणों का निराकरण, 479 रखा गया था, जिसमें कुल 479 प्रकरणों का निराकरण, वाटर बिल के कुल 99 प्रकरणों को गया था, जिसमें कुल 55 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

बैंक प्री प्री-लिटिगेशन कुल 928 प्रकरण रखा गया था, 22 प्रकरण का निराकरण व कलेक्ट्रेट में लंबित धारा 321 258 सी.आर.पी.सी. के कुल 7 प्रकरण रखा था, जिसमें कुल कुल 7 प्रकरणों का निराकरण गया, जिसमें जिसमें 90 लाख 76 हजार 972 का अवार्ड पारित किया गया। अपराध के कुल 163 प्रकरणों को रखा हुआ, जिसमें 44 प्रकरणों 44 प्रकरणों 44 में राजीनामा माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

न्यायालय बैंकों द्वारा पेश प्री-लिटिगेशन व विद्युत विभाग के प्रकरण, नगर पालिका निगम के प्रकरण, दूरसंचार विभाग व राजस्व राजस्व न्यायालय के कुल 1266 प्रकरण जाकर 77 प्रकरणों को आपसी राजीनामा माध्यम से निराकरण किया, जिसमें 24 लाख 67 हजार 530 रूपये की बकाया राशि प्राप्त। जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत हेतु पांच का मुख्यालय स्तर पर एक-एक तालुका विधिक सेवा समिति, केशकाल व नारायणपुर में गठित किया गया। 

राजस्व न्यायालय कोण्डागांव में एक खंडपीठ का गठन किया गया। उपरोक्त सभी के पीठासीन अधिकारी, सदस्यगण अधिवक्तागण और विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगणों उपस्थित व सहयोग से उपरोक्त सफलता की जा सकी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news