मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रेल सुविधाओं को लेकर डीआरयूसीसी सदस्य ने की विस अध्यक्ष महंत से चर्चा
14-Nov-2022 2:38 PM
रेल सुविधाओं को लेकर डीआरयूसीसी सदस्य ने की विस अध्यक्ष महंत से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर।
दपू मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत से मिलकर क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की साथ ही विस अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के नाम मांगों से संबंधित उन्हें ज्ञापन सौंपा।

डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि आपके प्रयास से नागपुर-पाराडोल न्यू बीजी लाइन का सर्वे कराया गया था जिसे रेल बजट में छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार की 50-50 प्रतिशत राशि से कार्य को मूर्त रूप दिए जाने की सहमति बनी एवं स्वीकृति प्राप्त हुई। उपरोक्त नई रेल लाइन का भूमि पूजन पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल के द्वारा कोरबा प्रवास में ऑनलाइन वर्चुअल रूप से कराया गया था, लेकिन कार्य आज तक मूर्त रूप नहीं ले सका है। उन्होंने समाधानपूर्वक हल निकालकर अतिशीघ्र उक्त कार्य को प्रारंभ कराए जाने की मांग की। वहीं डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि चिरमिरी-चंदिया ट्रेन कोरोना काल से बंद पड़ी है। क्षेत्र की जनता की परेशानी एवं मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा चिरमिरी-अनूपपुर यात्री ट्रेन प्रारंभ की गई है, लेकिन सर्वाधिक राजस्व प्रदाय स्टेशन मनेंद्रगढ़ में इसका स्टॉपेज नहीं देना दुर्भाग्य का विषय है।

उक्त ट्रेन जो चंदिया जाती थी उसे चंदिया न भेजकर वर्तमान में अनूपपुर तक किया गया है, उक्त टे्रेन को पुन: चंदिया तक किया जावे। इसमें अतिरिक्त रैक की आवश्यकता नहीं है। डीआरयूसीसी सदस्य ने क्षेत्र की जनता को लाभ प्रदाय करने उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्य को शीघ्र मूर्त रूप दिए जाने की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news