मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छग की संस्कृति एवं धरोहर को बचाने जागो व जोगनी कला मंच का प्रदर्शन
14-Nov-2022 3:32 PM
छग की संस्कृति एवं धरोहर को बचाने जागो व जोगनी कला मंच का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर।
समाजसेवी संस्था जागो सेवा संस्थान बंजी एवं जोगनी छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच तथा ग्राम पंचायत बंजी के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ महतारी के अंगना में राज्योत्सव एवं छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना के द्वितीय वर्ष पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ध्रुपद चौहान, राजकुमार केशरवानी, रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लखनलाल श्रीवास्तव, बीईओ गिरीश कुमार कुरचानिया, एबीईओ इस्माइल खान, ग्राम पंचायत बंजी सरपंच सुमित्रा देवी रहीं। छत्तीसगढ़ी महिला क्रांति सेना अध्यक्ष लक्ष्मी नाग, जागो सेवा संस्थान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जोगनी छत्तीसगढ़ी कला मंच बंजी, आकाशवाणी सिंगर मोहनदास, अरविंद सिंह छत्तीसगढ़ी कला मंच छिपछिपी, नंदकुमार सिंह एंड पार्टी पाराडोल, जीवन सिंह पोया एंड पार्टी बंजी, रेशमी कुर्रे एंड पार्टी बंजी सहित कुल 40 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाया। अतिथियों ने कहा कि जागो सेवा संस्थान एवं जोगनी कला मंच बंजी द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं धरोहर को बचाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अद्वितीय एवं प्रशंसनीय है। इस कार्य से हम सबको प्रेरणा लेकर सहभागी बनना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित रख सकें। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ग्राम बंजी में सांस्कृतिक भवन निर्माण एवं शिक्षा विभाग बंजी में अधूरे पड़ा प्रयोगशाला भवन को पूर्ण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जागो सेवा संस्थान अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम एवं संस्थान के सचिव नभाग सिंह व कन्हैया लाल के द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news