मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चाचा नेहरू के बताए मार्ग पर चलें नौनिहाल- कमरो
14-Nov-2022 7:54 PM
चाचा नेहरू के बताए मार्ग पर चलें नौनिहाल- कमरो

  विधायक ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बच्चों के हाथों बनाए व्यंजनों को चखा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर।
अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें, उन्हें प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्ता दें। उक्त बातें बाल दिवस के अवसर पर बेलबहरा हाई स्कूल में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहीं। 

विधायक कमरो ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने नौनिहालों को अपने हाथों से टॉफी वितरण कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और पं. नेहरू के आदर्शों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। 

इस दौरान उन्होंने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता व गुरूजनों का सपना साकार करने को कहा। 

विधायक ने आज के बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि उडऩे दो परिंदों को अभी शोख हवा में, फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते। इस अवसर पर विधायक ने बाल मेला में बच्चों के हाथों से बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों को भी चखा और उनके हुनर की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news