मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सोनहत में डेढ़ सौ ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का हाथ
14-Nov-2022 7:55 PM
सोनहत में डेढ़ सौ ग्रामीणों  ने थामा कांग्रेस का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर।
भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोनहत विकासखंड स्थित ग्राम भैसवार में 150 ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया।

विधायक ने गमछा व माला पहनाकर उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया और कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में विकास से कोसों दूर रहे क्षेत्र का कांग्रेस के कार्यकाल में जो कायाकल्प हुआ है वह ऐतिहासिक है। हमारी सरकार ने विकास को लेकर जो वायदे किए हैं वे प्रमुखता से निभाए जा रहे हैं। 

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत 4 वर्ष में प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ विकास के हर पहलू में अव्वल होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news