मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नवीन जिला एमसीबी बने 2 माह बीते, लेकिन राजस्व अभिलेख अभी भी कोरिया के अभिलेखागार में मौजूद
15-Nov-2022 7:14 PM
नवीन जिला एमसीबी बने 2 माह बीते, लेकिन राजस्व अभिलेख अभी भी कोरिया के अभिलेखागार में मौजूद

परेशान हो रहे आमजन व किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजस्व अभिलेखों को जिला कोरिया के अभिलेखागार से शीघ्र मनेंद्रगढ़ लाए जाने की मांग की हैं।

तत्संबंध में कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला को कोरिया से अलग जिला बने करीब 2 माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एमसीबी जिला के राजस्व रिकार्ड कोरिया जिला के अभिलेखागार बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ नहीं आ पाए हैं, जिस कारण आमजन व किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

किसानों को पुराने नक्शा, खसरा, बी-1, मिशल व अधिकार अभिलेख सहित कई अन्य राजस्व रिकार्डों के लिए परेशान होना पड़ रहा हंै। स्थिति यह हैं कि बैकुण्ठपुर में भी रिकार्ड इस समय नहीं मिल पा रहा हंै। वहां जाने पर कहा जाता है कि रिकार्ड मनेंद्रगढ़ भेजने के लिए बस्ता में बांध दिया गया हैं। इस कारण अब नकल मनेंद्रगढ़ से ही मिलेगी। इस प्रकार 2 माह बीत गए, लेकिन रिकार्ड नहीं आ पाया हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही हंै।

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता पटेल ने कलेक्टर से शीघ्र एमसीबी जिले का राजस्व अभिलेख बैकुण्ठपुर सें मनेंद्रगढ़ जिला कार्यालय मंगाए जाने का आग्रह किया हैं, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news