मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छात्रों को एनएसयूआई से जोडऩे के लिए करूंगा काम - दिव्यम
15-Nov-2022 7:15 PM
छात्रों को एनएसयूआई से जोडऩे के लिए करूंगा काम - दिव्यम

एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर।
एनएसयूआई मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह क्षेत्र पहुंचे दिव्यम पांडेय का छात्रों, युवाओं व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

राजधानी रायपुर से जिलाध्यक्ष नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिव्यम पांडेय का रामनगर, घुटरीटोला, खोंगापानी के एकता नगर, राजीव गांधी चौक, छप्पन दफाई तिराहा व बीसीम कॉलरी समेत अन्य जगहों पर समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। 

स्वागत के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिव्यम पांडेय ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। 
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को एनएसयूआई से जोडऩे के लिए वे कार्य करेंगे। छात्रों की हर मुसीबत में एनएसयूआई कंधे कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से भूपेश सरकार बनाने में छात्रों व युवाओं की अहम भूमिका होगी। नवगठित जिले एमसीबी के गांव-गांव का दौरा कर छात्रों के लिए भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें एनएसयूआई से जोड़ा जाएगा।

इस दौरान साहिल शेख, मयंक पाण्डेय, गोलू चौहान, ऋषभ साहू, इबरार अली, अभिषेक, राहुल पटेल, निखलेश गुप्ता, भोला यादव, पारस यादव, गोविन्द यादव, रवि पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अंशुमान, प्रज्जवल, मोहित सिंह, कृष्णा पाण्डेय ,अभिषेक जायसवाल, बंटी मालिक, गोपी, हीरा, साहिल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news