मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जान से मारने की धमकी, पति, ससुर व जेठ पर केस दर्ज
17-Nov-2022 3:45 PM
जान से मारने की धमकी, पति, ससुर व जेठ पर केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर।
पत्नी पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में 3 साल बाद उच्च न्यायालय से जमानत पर जेल से रिहा हुए पति ने एक बार फिर से पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़ता ने भयभीत होकर खोंगापानी पुलिस चौकी में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

खोंगापानी छप्पन दफाई निवासी पीडि़ता अनीशा सोनकर ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि मई 2017 में उसकी शादी सीआरओ कैंप खोंगापानी निवासी विनोद चौधरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद उसका पति शराब पीने लगा और नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने लगा।

उसने बताया कि 7 नवंबर 2019 को वह अपने मायके में थी, तभी उसके पति ने वहां आकर धारदार हथियर से उस पर जानलेवा हमला किया, जिस पर 3 साल तक वह जेल में बंद रहा। पिछले माह उच्च न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद 15 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी पति विनोद चौधरी बच्चे को उससे छीनने लगा। बच्चे को नहीं छोडऩे पर उसने जान से मारने की धमकी दी।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी पति विनोद चौधरी, उसके पिता शिव प्रसाद एवं बड़े भाई संजय चौधरी के द्वारा पूर्व में 1 व 7 अक्टूबर 2022 को भी उसके घर के पास आकर तीनों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ता की नामजद शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी पति विनोद चौधरी उसके पिता शिव प्रसाद व बड़े भाई संजय चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news