मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सविप्रा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उप तहसील रामगढ़ का शुभारंभ
17-Nov-2022 3:49 PM
सविप्रा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उप तहसील रामगढ़ का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिला प्रवास पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सोनहत विकासखंड के सुदूर वनांचल रामगढ़ में उप तहसील कार्यालय शुरू करने की घोषणा की गई थी, जो अब साकार हो चुकी है। आमजन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए शासन की मंशानुरूप सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो ने फीता काटकर उप तहसील कार्यालय की औपचारिक शुरुआत की। उप तहसील कार्यालय रामगढ़ में शुरू होने से 7 ग्राम पंचायतों के 22 गांवों के लोगों को राजस्व सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनके लिए पहले 25-30 किमी दूरी तय कर तहसील तक जाना पड़ता था।

कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर जनकल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं और उन्हें पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में उपतहसील की घोषणा को आज मूर्त रूप मिला है जिससे सुदूर वनांचल क्षेत्र रामगढ़ सहित जिले के अंतिम छोर के आनंदपुर गोयनी ग्राम तक निवासियों को राजस्व सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा। अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और शुभकामनाएं दी। उन्होंने दसेर ग्राम के लोगों के सुगम आवागमन के लिए रास्ते में पडऩे वाले पडक़ीपाथर घाट को सुधारने के संबंध में आमजन की मांग से कलेक्टर को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ग्राम नटवाही की वार्ड पंच परवतिया बाई ने बताया कि जिन राजस्व कार्यों के लिए पहले दूर जाना पड़ता था, वे अब यहीं हो जाएंगे। इसके लिए पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से वे शासन-प्रशासन को धन्यवाद देती हैं। ग्राम सलगंवाखुर्द के विष्णुप्रसाद गुप्ता तथा देवप्रताप ने नवीन तहसील के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news