मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कालरी कर्मी को खुदकुशी के लिए उकसाया, बंदी
17-Nov-2022 7:44 PM
कालरी कर्मी को खुदकुशी के लिए उकसाया, बंदी

चिरमिरी, 17 नवंबर। चिरमिरी पुलिस ने कोरिया के एक कालरी कर्मी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

चिरमिरी थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि बीते 1 मार्च को कोरिया कालरी निवासी बाउरी राउल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके मर्ग की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बाउरी राउल एसईसीएल के एनसीपीएच कालरी में आर-6 कॉलरी में टेंडर मजदूर के पद पर कैटागिरी डी फोरमैन का काम करता था जिजक़े ड्यूटी आने जाने के दौरान हल्दीबाड़ी निवासी अंकुर जैन जान पहचान हो गया था। इसी बीच अंकुर जैन ने बाउरी राउल को लोन दिलवाने को बोल कर उसके स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा हल्दीबाड़ी का खाता वर्ष 2020 में स्टेट बैंक शाखा बरतुंगा कॉलरी में ट्रांसफर करवाया और बाउरी राउल के नाम पर अक्टूबर 2020 में 12 लाख रूपये का लोन उसकी लडक़ी की शादी के लिए बोल कर निकलवाया। चूंकि बाउरी राउल का स्टेट बैंक शाखा हल्दीबाड़ी में पूर्व से ही लोन चल रहा था । उसके 12 लाख रूपये लोन का सेक्शन होने के उपरांत स्टेट बैंक शाखा हल्दीबाड़ी के द्वारा उसका लोन का बकाया राशि लगभग 8 लाख 50 हजार रूपये काट लिया गया। शेष 3 लाख 50 हजार रूपये बचा जिसमें से 2 लाख रूपये अंकुर जैन नगद ले लिया और बोला कि तुम्हारा लोन का किस्त मैं जमा कर दूंगा,  लेकिन उसके द्वारा किस्त जमा नहीं किया गया। मृतक का वेतन स्टेट बैंक के खाते में जमा होता था। अंकुर जैन ने बिना एनओसी लिये उसका सैलरी सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर करवा दिया। इसके बाद उक्त सेंट्रल बैंक के खाता से दुबारा नवम्बर 2020 में 7 लाख रूपये का लोन अंकुर जैन ने निकलवाया। राशि आने के बाद बाउरी राउल को अंकुर जैन बोला कि तुम्हारा स्टेट बैंक में लोन चल रहा है उसमें 2 लाख रूपये जमा करना है, यह बोल कर नगद 2 लाख रूपये ले लिया लेकिन उसने लोन के किस्त का कोई पैसा जमा नहीं किया और बाद में बोला कि तुम्हारा लोन पास करावाया हूँ इसके एवज में 50 हजार रूपये देना पड़ेगा। यह बोल कर 50 हजार रूपये अलग से ले लिया।

बैंक के लोन का कोई किस्त नहीं पट रहा था जिससे बाउरी राउल फोन कर अंकुर जैन को बोला कि आप पैसा लिये हो और लोन भी नहीं पटा रहे हो, लेकिन अंकुर जैन टाल मटोल करता रहा और कुछ दिनों के बाद अंकुर जैन मृतक बाउरी राउल से बातचीत करना बंद कर दिया। वह उसका फोन भी नहीं उठाता था । बाउरी राउल के प्रत्यक्ष मिलने पर अंकुर जैन उसको धमकी देने लगा मैं कोई पैसा नहीं दूंगा, न ही लोन का किस्त जमा करूंगा तुमको जो करना है कर लो और तुम ड्यूटी कैसे जाओगे तुम्हारा शिकायत एसईसीएल में दूंग । इस बात से बाउरी राउल ड्यूटी जाना बंद कर दिया। अंकुर जैन के द्वारा बैंक का लोन जमा नहीं करने से तथा उसके धमकी से परेशान होकर बाउरी राउल 1 मार्च 2022 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । 

उपरोक्त तथ्य के सामने आने के बाद चिरमिरी पुलिस ने आरोपी अंकुर जैन के ऊपर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news